Get App

Suven Pharma ने अमेरिका की NJ Bio Inc में खरीदी 56% हिस्सेदारी

डील के दिसंबर 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। सौदे के हिस्से के रूप में Suven Pharma ने माइनॉरिटी स्टेकहोल्डर्स से शेयर हासिल करने के लिए ₹411 करोड़ और प्राइमरी इक्विटी में ₹124 करोड़ का निवेश किया है। NJ Bio ने अपनी शुरुआत के बाद से 150 से अधिक क्लाइंट्स को सेवा प्रदान की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 07, 2024 पर 12:19 PM
Suven Pharma ने अमेरिका की NJ Bio Inc में खरीदी 56% हिस्सेदारी
समझौते में कॉल/पुट ऑप्शन शामिल है, जिससे Suven Pharma 5 साल बाद बाकी हिस्सेदारी खरीद सकेगी।

भारत की सुवेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Suven Pharmaceuticals) ने अमेरिका की NJ बायो इंक में 56% कंट्रोलिंग स्टेक खरीदा है। सुवेन फार्मास्यूटिकल्स ने एक बयान में कहा कि 535 करोड़ वैल्यू का यह निवेश सुवेन की टेक्नोलॉजी-ड्रिवन CDMO (कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन) के रूप में स्थिति को मजबूत करता है। साथ ही हाई-ग्रोथ वाले ADC बाजार में कंपनी की मौजूदगी का विस्तार है। NJ बायो इंक, एंटीबॉडी-ड्रग कंजुगेट्स (ADC) और अन्य उभरते तौर-तरीकों में विशेषज्ञता रखने वाली एक कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CRDMO) है।

ADC आउटसोर्सिंग मार्केट की मौजूदा वैल्यू 2.7 अरब डॉलर है (लगभग ₹22,815 करोड़) और इसके सालाना 25% की दर से बढ़ने की उम्मीद है। NJ Bio ने अपनी शुरुआत के बाद से 150 से अधिक क्लाइंट्स को सेवा प्रदान की है और 500 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। 2024 के लिए इसका अनुमानित रेवेन्यू 3.2 करोड़ डॉलर (लगभग ₹270 करोड़) है।

दिसंबर के आखिर तक पूरी हो सकती है डील

सौदे के हिस्से के रूप में सुवेन ने माइनॉरिटी स्टेकहोल्डर्स से शेयर हासिल करने के लिए ₹411 करोड़ और प्राइमरी इक्विटी में ₹124 करोड़ का निवेश किया है। समझौते में कॉल/पुट ऑप्शन शामिल है, जिससे सुवेन 5 साल बाद बाकी हिस्सेदारी खरीद सकेगी। डील के दिसंबर 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें