भारत की सुवेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Suven Pharmaceuticals) ने अमेरिका की NJ बायो इंक में 56% कंट्रोलिंग स्टेक खरीदा है। सुवेन फार्मास्यूटिकल्स ने एक बयान में कहा कि 535 करोड़ वैल्यू का यह निवेश सुवेन की टेक्नोलॉजी-ड्रिवन CDMO (कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन) के रूप में स्थिति को मजबूत करता है। साथ ही हाई-ग्रोथ वाले ADC बाजार में कंपनी की मौजूदगी का विस्तार है। NJ बायो इंक, एंटीबॉडी-ड्रग कंजुगेट्स (ADC) और अन्य उभरते तौर-तरीकों में विशेषज्ञता रखने वाली एक कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CRDMO) है।
