सुजलॉन एनर्जी और आईनॉक्स विंड के शेयर 43 फीसदी तक उछल सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने यह अनुमान जताया है। उसका मानना है कि विंड एनर्जी के लिए अच्छी मांग दिख रही है। फाइनेंशियल ईयर 20230 तक यह मांग स्ट्रॉन्ग रह सकती है। नुवामा ने सुजलॉन के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने इसके लिए 53 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि 29 मई को क्लोजिंग प्राइस से यह स्टॉक 20 फीसदी तक चढ़ सकता है।
