Get App

Suzlon, Inox Wind के स्टॉक्स 43% तक उछल सकते हैं, Nuvama ने बताई यह वजह

नुवामा का मानना है कि विंड एनर्जी सेक्टर में डिमांड स्ट्रॉन्ग बनी रहेगी। इसका फायदा सुजलॉन एनर्जी और आईनॉक्स विंड जैसी कंपनियों को मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म ने इन दोनों शेयरों के खरीदने की सलाह देने के साथ उनके टारगेट प्राइसेज बढ़ा दिए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2024 पर 7:19 PM
Suzlon, Inox Wind के स्टॉक्स 43% तक उछल सकते हैं, Nuvama ने बताई यह वजह
सुजलॉन के शेयरों में 29 मई को शानदार तेजी देखने को मिली। स्टॉक मार्केट में गिरावट के बावजूद कंपनी का शेयर 4.44 फीसदी चढ़कर 45.85 रुपये पर चल रहा था।

सुजलॉन एनर्जी और आईनॉक्स विंड के शेयर 43 फीसदी तक उछल सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने यह अनुमान जताया है। उसका मानना है कि विंड एनर्जी के लिए अच्छी मांग दिख रही है। फाइनेंशियल ईयर 20230 तक यह मांग स्ट्रॉन्ग रह सकती है। नुवामा ने सुजलॉन के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने इसके लिए 53 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि 29 मई को क्लोजिंग प्राइस से यह स्टॉक 20 फीसदी तक चढ़ सकता है।

आईनॉक्स विंड का स्टॉक 43% चढ़ सकता है

Nuvama ने आईनॉक्स विंड के स्टॉक को भी कवर करना शुरू किया है। उसने Inox Wind के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 193 रुपये दिया है। इसका मतलब है कि इस स्टॉक में 43 फीसदी तेजी आ सकती है। सुजलॉन विंड टर्बाइन जेनरेटर मार्केट की लीडर है। इसकी करीब 30 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। यह इंडिया में विंड ईपीसी की सप्लाई करने वाली दो कंपनियों में से एक है।

सुजलॉन के स्टॉक्स में तेजी की वजह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें