Get App

Suzlon Energy Share: एक साल में 25% और 2 साल में 340% रिटर्न, अब कंपनी को मिला 170 MW का एक और ऑर्डर

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन में 9 जून को भारी ब्लॉक डील हुई। कंपनी के प्रमोटर्स ने 19.8 करोड़ शेयर बेचे। प्रमुख इंस्टीट्यूशनल बायर्स में गोल्डमैन सैक्स, मोतीलाल ओसवाल, सोसाइटी जेनरल, ICICI Prudential और बंधन म्यूचुअल फंड शामिल रहे

Ritika Singhअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 8:39 PM
Suzlon Energy Share: एक साल में 25% और 2 साल में 340% रिटर्न, अब कंपनी को मिला 170 MW का एक और ऑर्डर
20 जून को Suzlon Energy का शेयर BSE पर 1.26 प्रतिशत बढ़कर 63.30 रुपये पर बंद हुआ।

Suzlon Energy Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी का शेयर पिछले 2 साल में 340 प्रतिशत और एक साल में 25 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देख चुका है। अभी इसके और चढ़ने की गुंजाइश बनी हुई है। शायद यही वजह है कि सुजलॉन के रिटेल इनवेस्टर्स की संख्या बढ़कर 56 लाख से अधिक हो चुकी है। कंपनी ने शुक्रवार, 20 जून को शेयर बाजारों को बताया कि इसे AMPIN Energy Transition की ओर से तीसरा ऑर्डर मिला है। यह आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 170.1 MW प्रोजेक्ट के लिए है।

नए ऑर्डर के तहत सुजलॉन अपने 54 एडवांस्ड S144 विंड टर्बाइन जनरेटर और हाइब्रिड लैटिस टावर्स की सप्लाई करेगी। हर एक की रेटेड कैपेसिटी 3.15 MW है। कॉन्ट्रैक्ट के तहत इक्विपमेंट सप्लाई और इंस्टॉलेशन से लेकर कमीशनिंग और लॉन्ग टर्म ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस सर्विसेज तक यानि प्रोजेक्ट का फुल एग्जीक्यूशन शामिल रहेगा। सुजलॉन को AMPIN अभी तक 303 MW के ऑर्डर दे चुकी है।

5 साल में Suzlon Energy 1500 प्रतिशत मजबूत

20 जून को सुजलॉन एनर्जी का शेयर BSE पर 1.26 प्रतिशत बढ़कर 63.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 86600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 5 साल में 1500 प्रतिशत बढ़ चुका है। वहीं 1 महीने में 5 प्रतिशत और 3 महीने में 8 प्रतिशत मजबूत हुआ है। हालांकि एक सप्ताह में इसने 2 प्रतिशत की कमजोरी भी देखी है। साल 2025 में अभी तक कीमत ने 3 प्रतिशत की मार झेली है। सुजलॉन के शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 86.04 रुपये है, जो 12 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 46 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें