Suzlon Energy share price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 3 अक्टूबर को करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.85 फीसदी लुढ़ककर 75.86 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी को हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों ने वॉर्निंग लेटर जारी किया है। इसके अलावा, शेयरों में गिरावट की एक अन्य वजह मिडिल ईस्ट में बढ़ता तनाव भी है। इन खबरों के बीच आज कंपनी के शेयरों में बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.03 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।
