Get App

Suzlon Energy की इस ब्लॉक डील पर रखें नजर, शेयरों में तेज उठा-पटक के आसार

Suzlon Energy Shares: क्या आपके पोर्टफोलियो में विंड टर्बाईन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी और एशिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर हैं? इस कंपनी के शेयरों की बड़ी ब्लॉक डील होने वाली है और यह डील करीब ₹1300 करोड़ की है। चेक करें इस ब्लॉक डील के तहत कौन अपने शेयर बेच रहा है और फ्लोर प्राइस क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 7:41 AM
Suzlon Energy की इस ब्लॉक डील पर रखें नजर, शेयरों में तेज उठा-पटक के आसार
Suzlon Energy के 20 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील प्रति शेयर ₹64.75 के फ्लोर प्राइस पर होने वाली है।

Suzlon Energy Shares: विंड टर्बाईन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है क्योंकि आज इसके करीब ₹1300 करोड़ के शेयरों की ब्लॉक डील हो सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये शेयर कंपनी की प्रमोटर तांती फैमिली एंड ट्रस्ट (Tanti Family & Trust) बेचने वाली है। तांती फैमिली एंड ट्रस्ट की योजना ब्लॉक डील के तहत अपने हिस्से के 20 करोड़ शेयर बेचने की है। शेयरों के चाल की बात करें तो शुक्रवार 6 जून को बीएसई पर यह 0.07% की मामूली गिरावट के साथ ₹66.74 के भाव पर बंद हुआ था। इस महीने इसके शेयर 6% से अधिक मजबूत हुए हैं।

किस भाव पर होगी Suzlon Energy में ब्लॉक डील?

किस भाव पर होगी Suzlon Energy में ब्लॉक डील?

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक सुजलॉन के 20 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील प्रति शेयर ₹64.75 के फ्लोर प्राइस पर होने वाली है। इस भाव के हिसाब से सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की ब्लॉक डील ₹1,295 करोड़ बैठ रही है। इस ब्लॉक डील के बाद आगे कोई शेयर बेचने के लिए कम से कम 180 दिनों का इंतजार करना होगा जोकि लॉक-इन पीरियड के तौर पर रहेगा। मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक सुजलॉन में प्रमोटर्स की 13.25% हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स की है। भारतीय म्यूचुअल फंड्स के पास इसमें 4.17% हिस्सेदारी है और खुदरा निवेशकों यानी ₹2 लाख तक के निवेशक वाले 56 लाख से अधिक रिटेल इंवेस्टर्स की 25.12% हिस्सेदारी है तो ₹2 लाख से अधिक निवेश वाले 4096 रेजिडेंट इंडिविजुअल्स की 13.59% हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें