Suzlon Energy Shares: विंड टर्बाईन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है क्योंकि आज इसके करीब ₹1300 करोड़ के शेयरों की ब्लॉक डील हो सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये शेयर कंपनी की प्रमोटर तांती फैमिली एंड ट्रस्ट (Tanti Family & Trust) बेचने वाली है। तांती फैमिली एंड ट्रस्ट की योजना ब्लॉक डील के तहत अपने हिस्से के 20 करोड़ शेयर बेचने की है। शेयरों के चाल की बात करें तो शुक्रवार 6 जून को बीएसई पर यह 0.07% की मामूली गिरावट के साथ ₹66.74 के भाव पर बंद हुआ था। इस महीने इसके शेयर 6% से अधिक मजबूत हुए हैं।
