Suzlon Energy Share Price: कंपनी के फाउंडर, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर तुलसी तांती की अचानक मौत के बाद Suzlon Energy के शेयरों पर निवेशकों का भरोसा डगमगाया है। 2 अक्टूबर को कार्डियक अरेस्ट की वजह से तुलसी तांती की मौत हो गई। उनकी उम्र 64 साल थी। उनके निधन के बाद से यह आशंका थी कि सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो Suzlon Energy के शेयरों पर प्रेशर नजर आएगा। और हुआ भी यही। सुबह 9.40 पर Suzlon Energy के शेयर 8.05% नीचे 8 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इंट्राडे में इसने 7.50 रुपए का निचला स्तर भी टच किया। पिछले एक महीने में Suzlon Energy के शेयर 24% से ज्यादा टूट चुके हैं।