Get App

सिर्फ 18 महीने में 900% रिटर्न! Suzlon Energy का शेयर फिर बना रॉकेट, लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 11 सितंबर को लगातार तीसरे दिन 5% का अपर सर्किट लगा। इसस तेजी के पीछे 2 कारण बताए जा रहे हैं। विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने हाल ही में स्टॉक पर अपनी 'ओवरवेट' रेटिंग को दोहराया है। वहीं कंपनी को NTPC की सहयोगी फर्म NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से देश का अबतक का सबसे बड़ा विंड एनर्जी ऑर्डर मिला है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 11:00 AM
सिर्फ 18 महीने में 900% रिटर्न! Suzlon Energy का शेयर फिर बना रॉकेट, लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट
Suzlon Energy Shares: ICICI सिक्योरिटीज ने सुजलॉन का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 80 रुपये कर दिया है

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 11 सितंबर को लगातार तीसरे दिन 5% का अपर सर्किट लगा। इसस तेजी के पीछे 2 कारण बताए जा रहे हैं। विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने हाल ही में स्टॉक पर अपनी 'ओवरवेट' रेटिंग को दोहराया है। वहीं कंपनी को NTPC की सहयोगी फर्म NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से देश का अबतक का सबसे बड़ा विंड एनर्जी ऑर्डर मिला है। इन दोनों खबरों के चलते सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले 3 दिनों से रॉकेट बने हुए हैं।

सुजलॉन ने हाल ही में NTPC की सहायक कंपनी से यह मेगा ऑर्डर हासिल किया, जिसने निवेशकों के बीच जोरदार खरीदारी का माहौल पैदा कर दिया। इसके साथ ही, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी ने करीब 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया और एक दशक में पहली बार अपनी नेट वर्थ को पॉजिटिव कर लिया। इस वित्तीय सुधार ने ब्लैकरॉक (Blackrock) जैसे प्रमुख निवेशकों को भी आकर्षित किया, जो अब कंपनी के शेयरधारक बन गए हैं।

Suzlon Energy के शेयर 18 महीने में 9 गुना बढ़े

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में अप्रैल 2023 से लेकर सितंबर 2024 तक करीब नौ गुना उछाल आया है। सिर्फ 18 महीनों में कंपनी का मार्केट कैप 10,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये से भी ऊपर चला गया है। इस दौरान कंपनी की ऑर्डर बुक 8 गुना बढ़ी, जिसमें NTPC ग्रीन एनर्जी से मिला हालिया ऑर्डर भी शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें