Suzlon Energy Stock Price: 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजारों में मचे कोहराम के बीच सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 6 प्रतिशत की गिरावट आई और यह बीएसई पर 52.16 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले शेयर ने इतना लो लेवल बीएसई पर इसी साल 7 मार्च को देखा था, जब यह 52.13 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार को सुबह इस शेयर की हालत और ज्यादा खराब थी। यह पिछले बंद भाव से 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46 रुपये पर खुला था। लेकिन बाद में यह संभल गया।
