Get App

Suzlon Energy का शेयर गिरकर 1 महीने के लो पर, दिन में देखी 17% तक की तगड़ी गिरावट

Suzlon Energy Share Price: शेयर लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में टूटा है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को यह लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55.38 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 71,190 करोड़ रुपये पर आ गया है। शेयर साल 2025 में अभी तक 20 प्रतिशत की गिरावट देख चुका है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 4:46 PM
Suzlon Energy का शेयर गिरकर 1 महीने के लो पर, दिन में देखी 17% तक की तगड़ी गिरावट
हाल ही में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड पर कवरेज शुरू किया है।

Suzlon Energy Stock Price: 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजारों में मचे कोहराम के बीच सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 6 प्रतिशत की गिरावट आई और यह बीएसई पर 52.16 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले शेयर ने इतना लो लेवल बीएसई पर इसी साल 7 मार्च को देखा था, जब यह 52.13 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार को सुबह इस शेयर की हालत और ज्यादा खराब थी। यह पिछले बंद भाव से 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46 रुपये पर खुला था। लेकिन बाद में यह संभल गया।

शेयर लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में टूटा है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को यह लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55.38 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 71,190 करोड़ रुपये पर आ गया है। शेयर साल 2025 में अभी तक 20 प्रतिशत की गिरावट देख चुका है।

Suzlon Global Services पर जुर्माना

सुजलॉन एनर्जी ने 4 अप्रैल को शेयर बाजारों को बताया था कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी सुजलॉन ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड (SGSL) पर मुंबई के कस्टम कमिश्नर (इपोर्ट्स) के ऑफिस ने 7.47 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आदेश में कस्टम ड्यूटी का भुगतान न करने का आरोप लगाया गया है। SGSL उचित समय पर उचित अधिकारियों के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील करेगी। कथित भुगतान न किए जाने का मामला चीन से आयातित कास्टिंग पार्ट्स के लिए 30 अगस्त, 2017 को दिए गए ऑर्डर से संबंधित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें