Get App

Suzlon Shares: उछाल आए तो 'बेच दें' सुजलॉन के शेयर, एक्सपर्ट ने दी सलाह, 6 महीने में 25% टूटा भाव

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर पिछले कुछ दिनों से दबाव देखा जा रहा है। मंगलवार 2 दिसंबर को कंपनी के शेयर लगातार चौथे दिन लाल निशान में कारोबार करते देखे गए। ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आगे क्या करें?

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 3:23 PM
Suzlon Shares: उछाल आए तो 'बेच दें' सुजलॉन के शेयर, एक्सपर्ट ने दी सलाह, 6 महीने में 25% टूटा भाव
Suzlon Energy Shares: साल 2025 में अब तक इस शेयर में करीब 18% की गिरावट आई है

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर पिछले कुछ दिनों से दबाव देखा जा रहा है। मंगलवार 2 दिसंबर को कंपनी के शेयर लगातार चौथे दिन लाल निशान में कारोबार करते देखे गए। ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आगे क्या करें? क्या इस शेयर में गिरावट आगे भी जारी रह सकती है या फिर इसे निचले स्तरों पर खरीदने का सही मौका है?

टेक्निकल चार्ट्स पर सुजलॉन एनर्जी के शेयर लगातार गिरावट के बावजूद अभी तक "ओवरसोल्ड" जोन में नहीं गए हैं। इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) अभी 37 पर है। आमतौर पर RSI के 30 के नीचे जाने पर स्टॉक को ओवरसोल्ड जोन में माना जाता है। पिछले छह महीनों में सुजलॉन के शेयर 25% से अधिक टूट चुके हैं, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ी है।

F&O में शामिल होने के बाद बढ़ी शॉर्टिंग

CNBC-आवाज पर एक दर्शक के सवाल का जवाब देते हुए, टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट आशीष बहेती ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी के F&O सेगमेंट में शामिल होने के बाद इसमें शॉर्ट सेलिंग की संभावनाएं बढ़ गई हैं, जिससे स्टॉक में नई शॉर्ट पोजीशन बनी हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि F&O स्टॉक होने का मतलब है कि शेयर में आक्रामक तरीके से शॉर्टिंग जारी रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें