Suzlon Energy shares: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 42 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के बाद सुजलॉन के शेयरों में आज 1 सितंबर को 2% से अधिक की तेजी देखने को मिली। सुबह 9.45 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 1.93 फीसदी की तेजी के साथ 57.52 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
