Get App

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने भरी 13% की उड़ान, चार गुना बढ़ा मुनाफा, मिला 83 रुपये तक का टारगेट

Suzlon Energy shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में शुक्रवार 30 मई को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से कहीं बेहतर आए और इसका सीधा असर शेयर प्राइस पर दिखा। शुरुआती कारोबार में इसके शेयरों का भाव 13 फीसदी तक बढ़कर 74.30 रुपये के स्तर तक पहुंच गया

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 30, 2025 पर 10:56 AM
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने भरी 13% की उड़ान, चार गुना बढ़ा मुनाफा, मिला 83 रुपये तक का टारगेट
Suzlon Energy shares: पिछले एक महीने में यह शेयर 30 फीसदी तक चढ़ चुका है

Suzlon Energy shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में शुक्रवार 30 मई को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से कहीं बेहतर आए और इसका सीधा असर शेयर प्राइस पर दिखा। शुरुआती कारोबार में इसके शेयरों का भाव 13 फीसदी तक बढ़कर 74.30 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 365 फीसदी बढ़कर 1,181 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 254 करोड़ रुपये रहा था। इस भारी मुनाफे के पीछे सबसे बड़ा कारण 600 करोड़ रुपये का डिफर्ड टैक्स गेन रहा, जिसे कंपनी ने एक्सेप्शनल गेन के रूप में रिपोर्ट किया है।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में सुजलॉन एनर्जी ने 2,072 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के 660 करोड़ रुपये की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा है। वहीं, कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू भी मार्च तिमाही में 73.2% की बढ़त के साथ 3,773.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,179.2 करोड़ थी।

सुजलॉन एनर्जी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में भी 99% की ग्रोथ दर्ज की गई और ये 677 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन भी सालाना आधार पर 15.62% से बढ़कर 17.94% हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें