ऐसे कई शेयर हैं जो कभी अपने निवेशकों को हंसाते तो कभी रुलाते हैं। ऐसा ही एक शेयर सुजलॉन भी है। अगर आप इसकी प्राइस हिस्ट्री को देखेंगे तो आपको हैरान करने वाले नंबर मिलेंगे। सूजलॉन के शेयर 21 अक्टूबर 2005 को 123.75 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। जो आज यानि 15 मई को 42.20 रुपए पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सुजलॉन के शेयरों में 5% का अपर सर्किट भी लगा। इस हिसाब से देखें को पिछले 19 साल में सुजलॉन के शेयरों का रिटर्न नेगेटिव रहा है। यानि 19 साल पहले सुजलॉन के शेयर 123 रुपए 75 पैसे पर थे और आज यह 42 रुपए 20 पर आ गए है। इस हिसाब से शेयरों में 66 फीसदी का घाटा हुआ है।