Get App

Dividend Stock: मिलने वाला है ₹104.5 का रिकॉर्ड डिविडेंड, महिंद्रा ग्रुप है कंपनी का प्रमोटर; 27 जून रिकॉर्ड डेट

Swaraj Engines Dividend Record Date: स्वराज इंजन्स का शेयर BSE पर शुक्रवार, 6 जून को 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 3955.35 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में शेयर 61 प्रतिशत और 3 महीनों में लगभग 30 प्रतिशत मजबूत हुआ है।​ महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास 52.1 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है

Ritika Singhअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 1:41 PM
Dividend Stock: मिलने वाला है ₹104.5 का रिकॉर्ड डिविडेंड, महिंद्रा ग्रुप है कंपनी का प्रमोटर; 27 जून रिकॉर्ड डेट
Swaraj Engines का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 45.42 करोड़ रुपये रहा।

Swaraj Engines Dividend: कंप्रेसर, पंप और डीजल इंजन बनाने वाली स्वराज इंजन्स वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स को 104.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। यह कंपनी की ओर से घोषित अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है। वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरहोल्डर्स को 95 रुपये और वित्त वर्ष 2023 के लिए 92 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिला था। स्वराज इंजन्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास 52.1 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है।

फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

मार्च तिमाही में मुनाफा 29 प्रतिशत बढ़ा

Swaraj Engines का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 45.42 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 35.18 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 29.4 प्रतिशत बढ़कर 454.16 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 351 करोड़ रुपये था। EBITDA भी सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 62 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 13.6 प्रतिशत दर्ज किया गया। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के कुल खर्च 397.60 करोड़ रुपये के रहे, जो मार्च 2024 तिमाही में 306.92 करोड़ रुपये के थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें