Swiggy IPO: फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। कंपनी इस हफ्ते के अंत तक मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास अपना आवेदन यानी DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) को जमा कर सकती है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। DRHP जमा करने के बाद कंपनी का मैनजमेंट, निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आने वाले हफ्तों में भारत, अमेरिका और सिंगापुर में रोड शो आयोजित कर सकता है।