Get App

SWIGGY share price: CLSA ने खरीदारी की राय के साथ शुरू की कवरेज, 4% से ज्यादा भागा शेयर

CLSA on SWIGGY : आज ये शेयर 560 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी क्लोजिंग 536.85 रुपए पर हुई है। स्टॉक में काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ ट्रेड हो रहा है। फिलहाल इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 6,908,182 शेयर और मार्केट कैप 124,054 करोड़ रुपए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 11:16 AM
SWIGGY share price: CLSA ने खरीदारी की राय के साथ शुरू की कवरेज, 4% से ज्यादा भागा शेयर
हाल ही में लिस्ट हुई फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड पर कवरेज शुरू करने वाले फर्मों में अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज सीएलएसए भी शामिल है

हाल ही में लिस्टर हुए फूड एग्रीगेटर स्विगी के शेयरों में आज अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है। एनएसई पर ये शेयर 10.50 बजे के आसपास 16.75 रुपए यानी 3.20 फीसदी की बढ़त के साथ 555 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज ये शेयर 560 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी क्लोजिंग 536.85 रुपए पर हुई है। स्टॉक में काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ ट्रेड हो रहा है। फिलहाल इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 6,908,182 शेयर और मार्केट कैप 124,054 करोड़ रुपए है।

मौजूदा स्तरों से 32 फीसदी  तेजी  की उम्मीद

हाल ही में लिस्ट हुई फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड पर कवरेज शुरू करने वाले फर्मों में अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज सीएलएसए भी शामिल है। ब्रोकरेज ने 708 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के स्टॉक के लिए 'आउटपरफॉर्म' कॉल जारी किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इस स्टॉक में मौजूदा स्तरों से 32 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें