हाल ही में लिस्टर हुए फूड एग्रीगेटर स्विगी के शेयरों में आज अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है। एनएसई पर ये शेयर 10.50 बजे के आसपास 16.75 रुपए यानी 3.20 फीसदी की बढ़त के साथ 555 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज ये शेयर 560 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी क्लोजिंग 536.85 रुपए पर हुई है। स्टॉक में काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ ट्रेड हो रहा है। फिलहाल इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 6,908,182 शेयर और मार्केट कैप 124,054 करोड़ रुपए है।
