Swiggy-Zomatao Shares: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के लिए अपने नजरिए में बदलाव किया है। मोतीलाल ओसवाल ने स्विगी के शेयरों की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर ‘Buy (खरीदें)’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने शुक्रवार 5 सितंबर को जारी एक नोट में स्विगी के लिए 560 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह स्विगी के शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से करीब 32 प्रतिशत की तेजी की संभावना दिखाता है।