Get App

32% तक चढ़ सकता है स्विगी का शेयर, जोमैटो के ₹400 पार जाने का अनुमान, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव

Swiggy-Zomatao Shares: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के लिए अपने नजरिए में बदलाव किया है। मोतीलाल ओसवाल ने स्विगी के शेयरों की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर ‘Buy (खरीदें)’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने शुक्रवार 5 सितंबर को जारी एक नोट में स्विगी के लिए 560 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 9:56 AM
32% तक चढ़ सकता है स्विगी का शेयर, जोमैटो के ₹400 पार जाने का अनुमान, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव
Swiggy-Zomatao Shares: मोतीलाल ओसवाल ने इटरनल (Eternal) के शेयरों पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है

Swiggy-Zomatao Shares: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के लिए अपने नजरिए में बदलाव किया है। मोतीलाल ओसवाल ने स्विगी के शेयरों की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर ‘Buy (खरीदें)’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने शुक्रवार 5 सितंबर को जारी एक नोट में स्विगी के लिए 560 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह स्विगी के शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से करीब 32 प्रतिशत की तेजी की संभावना दिखाता है।

इटरनल पर भी पॉजिटिव रुख

मोतीलाल ओसवाल ने स्विगी की राइवल कंपनी इटरनल (Eternal) के शेयरों पर भी अपनी ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयरों का टारगेट 420 रुपये तय किया है, जो गुरुवार के बंद भाव से लगभग 29% तेजी दिखाता है।

इंडस्ट्री में बदलाव और नए अवसर

ब्रोकरेज का मानना है कि पिछले कुछ महीनों में झटके झेलने वाले फूड और क्विक कॉमर्स सेक्टर अब रिकवरी साइकल में प्रवेश कर रहे हैं। फूड डिलीवरी की ग्रोथ, जो अब तक 17–18% के बीच रुकी हुई थी, अगले 2 से 4 तिमाहियों में 20% से अधिक की रफ्तार पकड़ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें