Swiggy Stock Price: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के शेयरों में 27 नवंबर को लगातार तीसरे दिन तेजी है। इससे पहले पिछले दो दिनों में शेयर लगभग 11 प्रतिशत उछला। शेयर में 27 नवंबर को बीएसई पर 8 प्रतिशत तेजी दिखी और दिन में 507.70 रुपये का फ्रेश हाई हिट हुआ। कारोबार खत्म होने पर शेयर 498.80 रुपये पर सेटल हुआ। 3 दिनों में शेयर लगभग 20 प्रतिशत तेजी देख चुका है।
