Get App

Swiggy Stocks: 52 हफ्ते के हाई से 49% गिरा यह स्टॉक, क्या अभी निवेश का मौका है?

Swiggy Stocks: स्विगी की रेवेन्यू ग्रोथ चौथी तिमाही में अच्छी रही। लेकिन,प्रॉफिट को लेकर चैलेंज बना हुआ है। कंपनी क्विक बिजनेस में लगातार निवेश कर रही है। ओवरऑल प्लेटफॉर्म की बात की जाए तो साल दर साल आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 44.4 फीसदी रही। इसमें ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (जीओवी) में 40 फीसदी इजाफा का हाथ है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2025 पर 5:15 PM
Swiggy Stocks: 52 हफ्ते के हाई से 49% गिरा यह स्टॉक, क्या अभी निवेश का मौका है?
साल दर साल आधार पर मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स (एमटीयू) की संख्या 34 फीसदी बढ़कर 1.98 करोड़ हो गई है।

स्विगी का प्रदर्शन चौथी तिमाही में मिलाजुला रहा। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी रही। लेकिन,प्रॉफिट को लेकर चैलेंज बना हुआ है। कंपनी क्विक बिजनेस में लगातार निवेश कर रही है। ओवरऑल प्लेटफॉर्म की बात की जाए तो साल दर साल आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 44.4 फीसदी रही। इसमें ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (जीओवी) में 40 फीसदी इजाफा का हाथ है। साल दर साल आधार पर मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स (एमटीयू) की संख्या 34 फीसदी बढ़कर 1.98 करोड़ हो गई। इससे पता चलता है कि यूजर्स इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं।

क्रॉस प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल में इजाफा

Swiggy के क्रॉस-प्लेटफॉर्म इस्तेमाल में भी इजाफा देखने को मिला है। इंस्टामार्ट के नए यूजर्स की संख्या 30 फीसदी बढ़ी है। कंपनी इसके लिए फूड डिलीवरी वर्टिकल का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, यूजर और ऑर्डर ग्रोथ का फायदा प्रॉफिट पर नहीं दिखा। कंपनी की ग्रोथ में भी अब भी फूड डिलीवरी बिजनेस का बड़ा हाथ है। इसका रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 20 फीसदी फीसदी बढडा है। कंपनी टियर-2 शहरों में सेवाओं का विस्तार कर रही है।

बोल्ट जैसे नए प्रोडक्ट पर फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें