स्विगी का प्रदर्शन चौथी तिमाही में मिलाजुला रहा। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी रही। लेकिन,प्रॉफिट को लेकर चैलेंज बना हुआ है। कंपनी क्विक बिजनेस में लगातार निवेश कर रही है। ओवरऑल प्लेटफॉर्म की बात की जाए तो साल दर साल आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 44.4 फीसदी रही। इसमें ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (जीओवी) में 40 फीसदी इजाफा का हाथ है। साल दर साल आधार पर मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स (एमटीयू) की संख्या 34 फीसदी बढ़कर 1.98 करोड़ हो गई। इससे पता चलता है कि यूजर्स इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं।