अदाणी समूह (Adani Group) को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की ओर से एक नया खुलासा किया गया है। लेकिन इस बार जानकारी व्हिसलब्लोअर के हवाले से नहीं है। हिंडनबर्ग का कहना है कि स्विस अधिकारियों ने कई स्विस बैंक खातों में 31 करोड़ डॉलर से अधिक का अमाउंट फ्रीज कर दिया है। यह कदम अदाणी समूह से कथित रूप से जुड़ी एंटिटीज में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत उठाया गया है। हिंडनबर्ग ने यह डिटेल एक स्विस इनवेस्टिगेटिव न्यूज वेबसाइट गोथम सिटी के हवाले से दी है।
