Get App

Taking Stock: शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

रुपक डे का कहना है कि नियर टर्म में निफ्टी में वोलेटिलिटी बनी रहेगी। अगर ये 16400 के ऊपर ब्रेकआउट देता है तो बाजार में हमें और तेजी आती नजर आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2022 पर 6:40 PM
Taking Stock: शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल
डेली चार्ट पर निफ्टी ने बियरिश कैंडल बनाया है जो आगे और कमजोरी आने का संकेत है। जब तक निफ्टी 16250 के नीचे है। तब तक इस पर दबाव बना रहेगा

भारतीय बाजार आज अपनी दिन की शुरुआती बढ़त गंवाते हुए लाल निशान में बंद हुआ है। आज हमें मिले-जुले ग्लोबल संकेतों और लगभग सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच एक और वोलेटाइल सेशन देखने को मिला है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 236.00 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 54052.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 89.50 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 16,125.2 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार आज पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट खुला था और लगभग पूरे दिन हरे -लाल निशान के बीच आंख मिचौली करते हुए दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ है। सेंसेक्स आज 54524.37-53,886.28 के सीमित दायरे में घूमता दिखा। वहीं निफ्टी 16262.80-16,078.60 के दायरे में बंधा दिखा।

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि इकोनॉमी की मंद पड़ती रफ्तार और बढ़ती ब्याज दरों से जुड़ी चिंता ग्लोबल मार्केट पर हावी रही। मई महीने में यूके और यूरो जोन के कंपोजिट पीएमआई आंकड़ों से पता चलता है कि यहां अब तक का सबसे धीमा बिजनेस ग्रोथ देखने को मिला है जिससे ग्लोबल इन्वेस्टरों के रिस्क सेंटिमेंट पर निगेटिव असर पड़ा है।

उन्होंने आगे कहा कि घरेलू बाजार में सभी अहम सेक्टरों पर दबाव दिखने को मिला हालांकि ऑटो सेक्टर धारा के विपरीत तैरते नजर आए। फ्यूल की कीमतों में कटौती और स्टील कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी के चलते ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें