भारतीय बाजार आज अपनी दिन की शुरुआती बढ़त गंवाते हुए लाल निशान में बंद हुआ है। आज हमें मिले-जुले ग्लोबल संकेतों और लगभग सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच एक और वोलेटाइल सेशन देखने को मिला है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 236.00 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 54052.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 89.50 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 16,125.2 के स्तर पर बंद हुआ।