आज बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन बढ़त देखने को मिली। 10 मार्च को आए राज्यों के चुनाव परिणाम उम्मीद के अनुरुप रहे हैं। इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में कुछ गिरावट हुई है और ग्लोबल संकेत भी सुधरे हैं। जिसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिला। बाजार में आज पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच गैपअप ओपनिंग देखने को मिली और उसके बाद बीजेपी के जीत की संभावना बढ़ने के साथ-साथ बाजार की रैली भी बढ़ती नजर आई। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली।