अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पर ताजा टिप्पणी के बाद ग्लोबल ट्रेड वार बढ़ने की चिंताओं के बीच 28 फरवरी को समाप्त हफ्ते में ये लगातार तीसरा ऐसा हफ्ता रहा जब बाजार में गिरावट देखने को मिला। 28 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 50 इंडेक्स 671.2 अंक यानी 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ 22,124.7 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 2,112.96 अंक यानी 2.80 फीसदी की गिरावट के साथ 73,198.1 के स्तर पर बंद हुआ।
