लगातार दो कारोबारी दिनों में 5 फीसदी से अधिक टूटने के बाद टाटा इंवेस्टमेंट के शेयर टाटा कैपिटल के आईपीओ के ऐलान के बाद मंगलवार 25 फरवरी को 7 फीसदी से अधिक उछल गए। इंट्रा-डे में तो यह 10 फीसदी से अधिक उछल गया था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टाटा कैपिटल में इसकी भी हिस्सेदारी है लेकिन यह भी ध्यान दें कि आईपीओ के ऐलान का टाटा कैपिटल के दो ही शेयरहोल्डर्स पर पॉजिटिव असर पड़ा और टाटा ग्रुप की तीन और कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। टाटा इंवेस्टमेंट के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 7.28 फीसदी की बढ़त के साथ 6168.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। इंट्रा-डे में यह 10.33 फीसदी उछलकर 6343.80 रुपये तक पहुंच गया था।