Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 151 अंकों की तेजी और सेंसेक्स में करीब 479 अंकों की बढ़त देखने को मिली। एफएंडओ में सोलर इंडस्ट्रीज, डिवीज लैब, एस्ट्रल, हुडको, अदाणी ग्रीन, आयनॉक्स विंड, पेटीएम, बजाज ऑटो और एमएंडएम के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, इटरनल, डालमिया भारत, एबी फैशन एंड रिटेल, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, ग्लेनमार्क फार्मा, रैमको सीमेंट्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स और एंजेल वन के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-