Tata Consumer Share Price : पहली तिमाही में टाटा कंज्यूमर के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। Q1 में कंपनी का मुनाफा 15% बढ़ा जबकि रेवेन्यू 10% बढ़ा। हालांकि इस दौरान मार्जिन पर दबाव दिखाई दिया। कंपनी आगे की ग्रोथ को लेकर आशावादी नजर आई है। लेकिन सतर्क नजरिया पेश किया। घरेलू फूड सेगमेंट में 14% की ग्रोथ रही। इंटरनेशनल बिजनेस में CC आय ग्रोथ 5% रही। US में कॉफी सेगमेंट मजबूत ग्रोथ से कंपनी को फायदा हुआ। नतीजों के बाद स्टॉक पर नोमुरा बुलिश नजर आ रहे हैं। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर कमाई के लिहाज से ओवरवेट रेटिंग दी है।
आज मार्केट खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में ये स्टॉक चढ़ कर कारोबार करता नजर आया। सुबह 9.30 बजे कंपनी का स्टॉक 1.20 परसेंट या 12.70 रुपये चढ़ कर 1075.30 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया
BROKERAGES ON TATA CONSUMER
एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर नोमुरा का कहना है कि कंपनी की Q1 बिक्री अनुमान के मुताबिक रही। इसका EBITDA कम नजर आया। सालाना आधार पर वॉल्यूम में 6.8% की ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी को डबल डिजिट सेल्स ग्रोथ का भरोसा है। दूसरी छमाही में मार्जिन में तेज रिकवरी की भी उम्मीद की जा रही है। कोर बिजनेस में सालाना आधार पर 12.7% की मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। उन्होंने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1300 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
MORGAN STANLEY ON TATA CONSUMER
विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने टाटा ग्रुप की कंपनी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उनका कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू और EBITDA मार्जिन अनुमान से बेहतर नजर आया है। EBITDA मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार की संभावना नजर आ रही है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1255 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )