टाटा ग्रुप की FMCG कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) का शेयर 12 जनवरी को 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर को छू गया। ऐसी खबर है कि कंपनी, Capital Foods और FabIndia के निवेश वाली Organic India को खरीदने वाली है। इसके चलते Tata Consumer Products के शेयर को लेकर निवेशकों के सेंटिमेंट को बूस्ट मिला है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 1124.20 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ 1165 रुपये के हाई तक चला गया।
