मुनाफे में 7% की गिरावट के बावजूद बढ़ी Infosys में खरीदारी, फटाक से 7% चढ़ गए शेयर

Infosys Share Price: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7 फीसदी से अधिक गिर गया। हालांकि आज इसके शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों को ब्रोकरेज की इस उम्मीद से सपोर्ट मिला कि दिसंबर तिमाही में मजबूत नए डील के दम पर कंपनी के लिए बुरा दौर बीत चुका है। इस उम्मीद के दम पर शेयरों की खरीदारी बढ़ी

अपडेटेड Jan 12, 2024 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
Infosys ने 320 करोड़ डॉलर के सौदे हासिल किए जिसमें 71 फीसदी सौदे नेट न्यू डील्स की हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Infosys Share Price: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7 फीसदी से अधिक गिर गया। हालांकि आज इसके शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों को ब्रोकरेज की इस उम्मीद से सपोर्ट मिला कि दिसंबर तिमाही में मजबूत नए डील के दम पर कंपनी के लिए बुरा दौर बीत चुका है। इस उम्मीद के दम पर शेयरों की खरीदारी बढ़ी और BSE पर यह 7.46 फीसदी उछलकर इंट्रा-डे में 1606.55 रुपये पर पहुंच गया। फिलहाल यह 7.06 फीसदी की बढ़त के साथ 1600.50 रुपये पर है। इंफोसिस ने 320 करोड़ डॉलर के सौदे हासिल किए जिसमें 71 फीसदी सौदे नेट न्यू डील्स की हैं। आने वाली तिमाही में रिकवरी की उम्मीदों पर इंफोसिस का अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर ओवरनाइट 18.82 डॉलर पर सेटल हुआ।

    Infosys Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 7% घटा नेट प्रॉफिट, अनुमान से कमजोर रहे नतीजे

    Infosys को लेकर ब्रोकरेज का ये है रुझान

    Jefferies

    वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंफोसिस के 220 करोड़ डॉलर के नेट न्यू ऑर्डर बुक के चलते काफी प्रभावित है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसे जैसी तगड़ी डील मिली है, उससे वित्त वर्ष 2024-26 में इसके EPS के सालाना 13 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ने की उम्मीदों को सपोर्ट मिला है। ब्रोकरेज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1740 रुपये पर फिक्स किया है।


    Polycab की इस सफाई पर शेयरों की जोरदार वापसी, इनकम टैक्स के छापे का असर अब हल्का

    HSBC

    एक और ब्रोकरेज HSBC ने इंफोसिस की खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 1620 रुपये पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंबर तिमाही के नतीजे कंपनी के लिए काफी बेहतर रहे। इसने तगड़ी डील्स हासिल की हैं।

    Nuvama

    नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि लगातार निराशाजनक परफॉरमेंस के बाद इंफोसिस ने दिसंबर तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किया। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में जो सौदे हासिल किए जिसमें 71 फीसदी नए सौदे रहे। ब्रोकरेज का मानना है कि इससे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की ग्रोथ का सपोर्ट मिलेगा और कंपनी ने अपने अनुमान को 1.3 फीसदी बढ़ा दिया है। वित्त वर्ष 2026 के अनुमान को 2.2 फीसदी बढ़ा दिया है जबकि वित्त वर्ष 2024 के ग्रोथ अनुमान में 0.3 फीसदी की कटौती की है। ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1850 रुपये कर दिया है।

    इस ब्लॉक डील ने बढ़ाई Nykaa में बिकवाली, ढाई फीसदी से अधिक टूट गए शेयर

    Nomura

    नोमुरा भी कंपनी के बेहतर तरीके से काम-काज पूरा करने और धड़ाधड़ नए सौदे हासिल करने को लेकर उत्साहित है। हालांकि मैनेजमेंट ने डिस्क्रेशनरी डिमांड में रिकवरी का कोई संकेत नहीं दिया है तो ब्रोकरेज ने इसे फिर से न्यूट्रल कॉल दी है। नोमुरा ने इसका टारगेट प्राइस 1500 रुपये पर फिक्स किया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।