टाटा डिजिटल, गूगल और जियोहॉटस्टार के पूर्व सीईओ साजिथ शिवनंदन को 1 सितंबर से कंपनी का सीईओ नियुक्त करने के लिए तैयार है। ये दो साल से भी कम समय में टाटा समूह की डिजिटल शाखा में तीसरा लीडरशिप बदलाव होगा। मनीकंट्रोल को ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।