Get App

43% तक गिर सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, नुवामा ने दिया ₹202 का टारगेट, बताए ये कारण

Rallis India Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की शानदार शुरुआत की है। कंपनी के जून तिमाही के नतीजे दलाल स्ट्रीट की उम्मीदों से बेहतर रहे। इसके बाज आज 16 जुलाई को कंपनी के शेयरों ने बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत की। हालांकि, इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कंपनी के स्टॉक पर अपनी 'Reduce' रेटिंग को बरकरार रखा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 11:30 AM
43% तक गिर सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, नुवामा ने दिया ₹202 का टारगेट, बताए ये कारण
Tata Group Stock: रैलिस इंडिया का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 98 % बढ़कर 95 करोड़ रुपये रहा

Rallis India Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की शानदार शुरुआत की है। कंपनी के जून तिमाही के नतीजे दलाल स्ट्रीट की उम्मीदों से बेहतर रहे। इसके बाज आज 16 जुलाई को कंपनी के शेयरों ने बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत की और कारोबार के दौरान 361 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। हालांकि, इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने कंपनी के स्टॉक पर अपनी 'Reduce' रेटिंग को बरकरार रखा है।

ब्रोकरेज ने शेयर के टारगेट प्राइस में जरूर इजाफा करके 182 से 202 रुपये कर दिया है। लेकिन ये टारगेट प्राइस भी कंपनी के मंगलवार के बंद भाव से करीब 43% नीचे है। नुवामा ने कहा कि स्टॉक के प्राइस में सभी अच्छी चीजें पहले से शामिल लगती हैं और अब इसमें आगे तेजी की संभावना सीमित है। बता दें कि रैलिस इंडिया, टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी कंपनी है।

Q1FY26 में दमदार प्रदर्शन

नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रैलिस इंडिया के पहले तिमाही के नतीजे खरीफ सीजन की मजबूत शुरुआत को दिखाते हैं। कंपनी के तीनों प्रमुख सेगमेंट ने डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज की है। इसमें घरेलू B2C, घरेलू व अंतरराष्ट्रीय B2B, और बीज (Seeds) सेगमेंट शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें