Multibagger Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी रिटर्न के मामले में मल्टीबैगर साबित हुई है और अब आगे भी इसमें तेजी के आसार दिख रहे हैं। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) ने 27 साल में निवेशकों के पैसे को 29 गुना से अधिक बढ़ाया है और अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।
टाटा कंज्यूमर दुनिया में दूसरी बड़ी चाय कंपनी है और यह कॉफी के मामले में भी मानी-जानी कंपनी है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 890 रुपये पर टारगेट प्राइस (Tata Consumer Share Price) तय किया है जो मौजूदा भाव से 12 फीसदी अपसाइड है। आज 27 सितंबर को बीएसई पर यह 796.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
27 साल में 29 गुने से अधिक बढ़ाया पैसा
टाटा कंज्यूमर के शेयर 14 जुलाई 1995 को 29.40 रुपये के भाव पर थे जो अब 796.75 रुपये के भाव पर पहुंच गए यानी कि निवेशकों का पैसा 29.40 गुना बढ़ा है। अब अगर इस साल 2022 की बात करें तो यह 6.55 फीसदी उछला है और पांच साल में इसने निवेशकों को 287 फीसदी रिटर्न दिया है।
पिछले साल 18 अक्टूबर 2021 को टाटा कंज्यूमर के शेयर 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई 862.50 रुपये पर थे। उसके बाद इसमें गिरावट शुरू हुई और इस साल 7 मार्च को यह 650.75 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए। हालांकि उसके बाद इसमें खरीदारी बढ़ी और अब तक यह करीब 22 फीसदी उछलकर 796.75 रुपये पर पहुंच चुका है।
Tata Consumer पर एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे दांव
चाय की कीमतों में सुस्ती के चलते कंपनी का स्टैंडएलोन ग्रॉस मार्जिन पिछले पांच तिमाहियों से बढ़ रहा है। इस साल के शुरुआती 6 महीनों में इसके औसत भाव 11 फीसदी फिसलकर 147.6 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद बाढ़ और विपरीत मौसमी परिस्थितियों के चलते जुलाई से इसके भाव चढ़ना शुरू हो गए।
हालांकि प्रोडक्शन सामान्य होने का अनुमान है जिसके चलते चाय की कीमतें स्थिर बने रहने या गिरावट के आसार हैं। ऐसे में वित्त वर्ष 2023 में इसका ग्रॉस मार्जिन सुधर सकता है। इन सब वजहों से मार्केट एक्सपर्ट्स ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।