Multibagger Stock: Tata Group का यह शेयर बना मल्टीबैगर, एक्सपर्ट्स ने दी निवेश की सलाह, चेक करें टारगेट प्राइस

Multibagger Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी रिटर्न के मामले में मल्टीबैगर साबित हुई है और अब आगे भी इसमें तेजी के आसार दिख रहे हैं यानी मुनाफा कमाने का शानदार मौका है

अपडेटेड Sep 27, 2022 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
Tata Consumer के शेयर 14 जुलाई 1995 को 29.40 रुपये के भाव पर थे जो अब 796.75 रुपये के भाव पर पहुंच गए यानी कि निवेशकों का पैसा 29.40 गुना बढ़ा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी रिटर्न के मामले में मल्टीबैगर साबित हुई है और अब आगे भी इसमें तेजी के आसार दिख रहे हैं। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) ने 27 साल में निवेशकों के पैसे को 29 गुना से अधिक बढ़ाया है और अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।

    टाटा कंज्यूमर दुनिया में दूसरी बड़ी चाय कंपनी है और यह कॉफी के मामले में भी मानी-जानी कंपनी है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 890 रुपये पर टारगेट प्राइस (Tata Consumer Share Price) तय किया है जो मौजूदा भाव से 12 फीसदी अपसाइड है। आज 27 सितंबर को बीएसई पर यह 796.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

    स्टॉक मार्केट में करते हैं निवेश? फाइनेंस प्रोफेसर ने किया आगाह, दी ये चेतावनी


    27 साल में 29 गुने से अधिक बढ़ाया पैसा

    टाटा कंज्यूमर के शेयर 14 जुलाई 1995 को 29.40 रुपये के भाव पर थे जो अब 796.75 रुपये के भाव पर पहुंच गए यानी कि निवेशकों का पैसा 29.40 गुना बढ़ा है। अब अगर इस साल 2022 की बात करें तो यह 6.55 फीसदी उछला है और पांच साल में इसने निवेशकों को 287 फीसदी रिटर्न दिया है।

    पिछले साल 18 अक्टूबर 2021 को टाटा कंज्यूमर के शेयर 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई 862.50 रुपये पर थे। उसके बाद इसमें गिरावट शुरू हुई और इस साल 7 मार्च को यह 650.75 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए। हालांकि उसके बाद इसमें खरीदारी बढ़ी और अब तक यह करीब 22 फीसदी उछलकर 796.75 रुपये पर पहुंच चुका है।

    Paytm Share Price: 51% की गिरावट के बाद पेटीएम में अब तेजी के आसार, Goldman Sachs ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह

    Tata Consumer पर एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे दांव

    चाय की कीमतों में सुस्ती के चलते कंपनी का स्टैंडएलोन ग्रॉस मार्जिन पिछले पांच तिमाहियों से बढ़ रहा है। इस साल के शुरुआती 6 महीनों में इसके औसत भाव 11 फीसदी फिसलकर 147.6 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद बाढ़ और विपरीत मौसमी परिस्थितियों के चलते जुलाई से इसके भाव चढ़ना शुरू हो गए।

    Biggest Brand in Food Business: अश्नीर ग्रोवर ने इस ब्रांड को बताया फूड बिजनेस में सबसे बड़ा, कंपनी के तौर-तरीकों की तारीफ

    हालांकि प्रोडक्शन सामान्य होने का अनुमान है जिसके चलते चाय की कीमतें स्थिर बने रहने या गिरावट के आसार हैं। ऐसे में वित्त वर्ष 2023 में इसका ग्रॉस मार्जिन सुधर सकता है। इन सब वजहों से मार्केट एक्सपर्ट्स ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 27, 2022 4:52 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।