Tata Motors की कुल वैल्यू डीमर्जर के बाद 12% बढ़ी, मार्केट कैप ₹2.7 लाख करोड़ के पार

Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स के ऐतिहासिक डिमर्जर ने निवेशकों के लिए तुरंत ही बड़ी वैल्यू अनलॉक कर दी है। डीमर्जर के बाद बनी दोनों नई कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू बुधवार को 2.7 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई। इसमें टाटा मोटर्स (कमर्शियल व्हीकल्स) और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPVL) शामिल हैं

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement
Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स का डिमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हुआ था

Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स के ऐतिहासिक डीमर्जर ने निवेशकों के लिए तुरंत ही बड़ी वैल्यू अनलॉक कर दी है। डीमर्जर के बाद बनी दोनों नई कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू बुधवार को 2.7 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई। इसमें टाटा मोटर्स (कमर्शियल व्हीकल्स) और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPVL) शामिल हैं।

दोनों नई कंपनियों की दमदार लिस्टिंग

टाटा मोटर्स ने डीमर्जर के जरिए अपने कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस को दो अलग-अलग कंपनियों में बांट दिया। कमर्शियल व्हीकल बिजनेस वाली कंपनी, टाटा मोटर्स लिमिटेड (TMCV) के शेयर आज 12 नवंबर को 333 रुपये के भाव पर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए। यह इसके इसके डिस्कवर्ड प्राइस 260.75 रुपये से 28.5% ऊपर था। थी। इस शानदार लिस्टिंग के साथ CV कंपनी का मार्केट कैप 1.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया।

वहीं टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड (TMPVL) में कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल और जगुआर लैंड रोवर (JLR) का बिजनेस शामिल हैं। इसके शेयर इस समय 407.6 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे बैं, जिससे इसका मार्केट वैल्यूएशन ₹1.5 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया।


दोनों कंपनियों के शेयरों का कुल भाव 742.6 रुपये रहा, जो डिमर्जर से पहले टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस 660.75 रुपये से करीब 12.4% ज्यादा है। यह बढ़त बताती है कि निवेशकों के लिए कंपनी का यह रिस्ट्रक्चरिंग का फैसला अभी तक फायदे का सौदा रहा है।

डीमर्जर से बना दो अलग बिजनेस

टाटा मोटर्स के बोर्ड ने इस डीमर्जर को अगस्त 2024 में मंजूरी दी थी, जिसे बाद में NCLT मुंबई बेंच ने भी हरी झंडी दी। टाटा मोटर्स का डिमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हुआ था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 था। डीमर्जर के तहत टाटा मोटर्स के सभी शेयरधारकों को एक शेयर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल का और एक शेयर टाटा मोटर्स लिमिटेड (CV) का मिला था।

एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

SAMCO सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जहोल प्रजापति ने कहा, “यह डिमर्जर निवेशकों को दोनों बिजनेस को उनकी व्यक्तिगत ताकतों के आधार पर मूल्यांकन करने की सुविधा देता है। पैसेंजर और EV सेगमेंट तेजी से बढ़ने वाले हैं, जबकि CV यूनिट स्थिर कैश फ्लो और लचीलापन मुहैया करती है।”

एनालिस्ट्स का मानना है कि यह कदम टाटा मोटर्स को अधिक केंद्रित रणनीति अपनाने में मदद करेगा, जिससे दोनों कंपनियां अपने कैपिटल अलोकेशन और विकास योजनाओं पर स्वतंत्र रूप से काम कर सकेगी।

यह भी पढ़ें- नई Tata Motors Ltd की धांसू लिस्टिंग, शेयर ने BSE पर ₹330.25 और NSE पर ₹335 पर की शुरुआत

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।