Tata Motors Share News:हाल ही में टाटा मोटर्स (Tata Motors ) के शेयरों पर शॉर्प सेलिंग प्रेशर (भारी बिकवाली का दबाव) देखने को मिला था लेकिन स्टॉक अब कहीं ना कहीं अपने सपोर्ट जोन के पास पहुंचा है। ऐसे में टाटा मोटर्स के स्टॉक में अब निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए? और क्या इस स्टॉक में अब एक बाउंसबैक की उम्मीद है? इस सवाल का जवाब देते हुए prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का कहना है कि टाटा मोटर्स के शेयर में 1200 रुपये के आसपास एक बिकवाली का दबाव दिखा था। और इसका हाल का लो 750 रुपये के आसपास था। स्टॉक में इतनी गिरावट आने के बाद अब एक बाउंसबैक (तेजी की उम्मीद) की संभावना नजर आ रही है।
