Tata Motors Share Price: लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) के सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट पर आज टाटा मोटर्स के शेयर धड़ाम हो गए। टाटा मोटर्स की कंपनी जेएलआर के सितंबर तिमाही के वॉल्यूम पर साइबर हमले का असर दिखा और इसका झटका आज टाटा मोटर्स के शेयरों पर दिखा। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 2.41% की गिरावट के साथ ₹681.30 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.60% फिसलकर ₹680.00 तक आ गया था। जेएलआर को लेकर ब्रोकरेज फर्म नुवामा के बेयरेश रुझान ने भी आज टाटा मोटर्स के शेयरों पर दबाव बनाया।