Get App

Tata Motors के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, इस कारण लगातार पांचवे दिन जमकर हो रही खरीदारी

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के शेयरों ने आज रिकॉर्ड हाई छू लिया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 के दमदार नतीजे की उम्मीद में आज लगातार पांचवे दिन इसमें खरीदारी का रुझान है। इस दौरान यह करीब 12 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। जानिए कि टाटा मोटर्स के बेहतर नतीजे को लेकर इतना पॉजिटिव रुझान क्यों है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 31, 2024 पर 4:45 PM
Tata Motors के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, इस कारण लगातार पांचवे दिन जमकर हो रही खरीदारी
Tata Motors के लग्जरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड लेवल पर रही।

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के शेयरों ने आज रिकॉर्ड हाई छू लिया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 के दमदार नतीजे की उम्मीद में आज लगातार पांचवे दिन इसमें खरीदारी का रुझान है। इस दौरान यह करीब 12 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में BSE पर यह 4.35 फीसदी उछलकर 896.65 रुपये पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 2.90 फीसदी की मजबूती के साथ 884.20 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी के वित्तीय नतीजे 2 फरवरी को सामने आएंगे।

क्यों है मार्केट को मजबूत नतीजे की उम्मीद

टाटा मोटर्स के लग्जरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड लेवल पर रही। जगुआर लैंडरोवर की बात करें तो दिसंबर तिमाही में 1.01 लाख गाड़ियों की थोक बिक्री हुई जो सालाना आधार पर 27 फीसदी और 11 तिमाहियों में सबसे अधिक रहा। इसके दम पर उम्मीद है कि टाटा मोटर्स की कमाई दिसंबर 2023 तिमाही में बढ़ सकती है और मुनाफा भी। टाटा मोटर्स के रेवेन्यू का करीब दो-तिहाई हिस्सा जगुआर लैंड रोवर से आता है। अब कॉमर्शियल वीईकल्स की बात करें तो दिसंबर तिमाही में इसमें महज 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और 34,180 यूनिट्स की ही बिक्री हुई जबकि पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 8 फीसदी का उछाल रहा।

इस डील ने TCS के शेयरों में भरी चाबी, 20 साल पुराने साथी के साथ आगे बढ़ी साझेदारी

10 महीने में 124% उछले Tata Motors के शेयर

टाटा मोटर्स के शेयर पिछले साल 28 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 400.40 रुपये पर थे। इस लेवल से करीब 10 महीने में यह 123.94 फीसदी उछलकर आज 31 जनवरी 2024 को 896.65 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें