निफ्टी (Nifty) के बेहतर परफॉरमेंस करने वाले शेयरों में शुमार टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी शुमार है। हालांकि Helios Capital के फाउंडर और फंड मैनेजर समीर अरोड़ा इसे लेकर बहुत पॉजिटिव नहीं दिख रहे हैं। निफ्टी 50 इस साल 7 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है जबकि टाटा मोटर्स के शेयर इस दौरान करीब 66 फीसदी मजबूत हुए हैं और इस साल अब तक निफ्टी का सबसे तेज चढ़ने वाला शेयर है। इसके शेयर नई गाड़ियों की लॉन्चिंग और इलेक्ट्रिक वेईकल (EV) सेगमेंट में लीडरशिप पोजिशन के चलते उछाल रही लेकिन समीर को लुभाने में यह नाकाम रही। वहीं कार्नेलियन एसेट एडवाइजर्स के विकास खेमानी इसे लेकर काफी पॉजिटिव हैं।