Get App

Nifty पर सबसे तेज चढ़ रहा Tata Motors, लेकिन पसंद पर बंटे एक्सपर्ट्स

निफ्टी (Nifty) के बेहतर परफॉरमेंस करने वाले शेयरों में शुमार टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी शुमार है। हालांकि Helios Capital के फाउंडर और फंड मैनेजर समीर अरोड़ा इसे लेकर बहुत पॉजिटिव नहीं दिख रहे हैं। निफ्टी 50 इस साल 7 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है जबकि टाटा मोटर्स के शेयर इस दौरान करीब 66 फीसदी मजबूत हुए हैं और इस साल अब तक निफ्टी का सबसे तेज चढ़ने वाला शेयर है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 13, 2023 पर 9:04 AM
Nifty पर सबसे तेज चढ़ रहा Tata Motors, लेकिन पसंद पर बंटे एक्सपर्ट्स
Tata Motors को लेकर रेटिंग एजेंसियों के रुझान की बात करें तो मूडीज (Moody's) ने इसकी कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग को बी1 से बढ़ाकर बीए3 कर दिया है।

निफ्टी (Nifty) के बेहतर परफॉरमेंस करने वाले शेयरों में शुमार टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी शुमार है। हालांकि Helios Capital के फाउंडर और फंड मैनेजर समीर अरोड़ा इसे लेकर बहुत पॉजिटिव नहीं दिख रहे हैं। निफ्टी 50 इस साल 7 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है जबकि टाटा मोटर्स के शेयर इस दौरान करीब 66 फीसदी मजबूत हुए हैं और इस साल अब तक निफ्टी का सबसे तेज चढ़ने वाला शेयर है। इसके शेयर नई गाड़ियों की लॉन्चिंग और इलेक्ट्रिक वेईकल (EV) सेगमेंट में लीडरशिप पोजिशन के चलते उछाल रही लेकिन समीर को लुभाने में यह नाकाम रही। वहीं कार्नेलियन एसेट एडवाइजर्स के विकास खेमानी इसे लेकर काफी पॉजिटिव हैं।

क्यों नहीं भा रहा Tata Motors

समीर अरोड़ा ने मनीकंट्रोल दिवाली पार्टी पर इसकी वजह भी बताई कि क्यों वह टाटा मोटर्स को नहीं पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसे कारोबार को नहीं पसंद करते हैं जिसमें कैपिटल एक्सपेंडिचर बहुत अधिक हो। पांच साल से इसमें सालाना 300 करोड़ डॉलर खर्च होते हैं और यह कोई नहीं बताता है कि इससे मिलेगा क्या? उनके कहने का मतलब है कि यह कोई बताता है कि अब खर्च बढ़ा है तो मार्जिन भी बढ़ेगा, कारों की बिक्री में हिस्सेदारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स पहले भी कार बनाती थी और अब भी यह बना रही है लेकिन अब फर्क भी इतना ही आया है कि तेल से चलने वाली गाड़ियों से इलेक्ट्रिक वेईकल की तरफ शिफ्ट होने के लिए 1500 करोड़ डॉलर अलग कर दिए। कुल मिलाकर समीर अरोड़ा ऐसे कारोबार को पसंद ही नहीं करते हैं जिसमें भारी कैपिटल एक्सपेंडिचर बेहतरीन मार्जिन या मुनाफे की गारंटी न दे।

कुछ एक्सपर्ट्स हैं पॉजिटिव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें