Tata motors share : बाजार की नजर आज टाटा मोटर्स पर है जिसकी आज एनालिस्ट मीट अभी चल रही है। इस एनालिस्ट मीट क्या निकल सकता है इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज को सुदर्शन कुमार ने बताया कि टाटा मोटर्स ने 2027 के CV आउटलुक पर गाइडेंस देते हुए कहा है कि आगे कंपनी का मार्केट शेयर 40 फीसदी करने पर फोकस है। अभी यह 33.5 फीसदी है। कंपनी का EBITDA 10 फीसदी से ऊपर ले जाने का लक्ष्य है। कंपनी की आय का 2-4 फीसदी हिस्सा क्षमता विस्तार पर खर्च होगा। आय का 7-9 फीसदी फ्री कैश फ्लो संभव है। ज्यादा RoCE बरकरार है और वोलैटिलिटी भी कम हुई है।
