टाटा मोटर्स के शेयर पिछले एक महीने में 16% तक टूट चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शेयर में गिरावट की सही वजह क्या है? और आगे ये शेयर ऊपर जाएगा या नीचे? टाटा ग्रुप की भरोसेमंद कंपनी है टाटा मोटर्स। हालांकि 13 नवंबर को टाटा मोटर्स के शेयर कारोबार के अंत में 0.25% की तेजी के साथ 786.85 रुपए पर बंद हुए हैं।