Get App

Q3 नतीजों से Tata Motors के शेयर ने भरी उड़ान, 8% चढ़कर छुआ 1 साल का नया हाई

Tata Motors Share Price: दिसंबर 2023 के आखिर तक टाटा मोटर्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 46.37 प्रतिशत और पब्लिक की 53.63 प्रतिशत थी। दिसंबर 2023 तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 42.5 प्रतिशत बढ़कर 15,418 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 24.9 प्रतिशत बढ़कर 1,10,577 करोड़ रुपये हो गया

Ritika Singhअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 4:39 PM
Q3 नतीजों से Tata Motors के शेयर ने भरी उड़ान, 8% चढ़कर छुआ 1 साल का नया हाई
केवल 6 माह के अंदर Tata Motors Share ने 44 प्रतिशत की तेजी देखी है।

Tata Motors Share Price: 5 फरवरी को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी की परफॉरमेंस अच्छी रहने से शेयर को बूस्ट मिला और 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। बीएसई पर सुबह शेयर बढ़त के साथ 942 रुपये पर खुला। कुछ ही पलों में यह पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 949.60 रुपये पर पहुंच गया।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 926.80 रुपये पर सेटल हुआ।पिछले एक साल में टाटा ग्रुप की टाटा मोटर्स का शेयर 99 प्रतिशत चढ़ा है। केवल 6 माह के अंदर इसने 44 प्रतिशत की तेजी देखी है। दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 46.37 प्रतिशत और पब्लिक की 53.63 प्रतिशत थी। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंक 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 790.95 रुपये पर है।

टाटा मोटर्स: मुनाफे में दोगुने से भी ज्यादा की बढ़ोतरी 

वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में टाटा मोटर्स के मुनाफे में दोगुने से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7,025 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,957.71 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 24.9 प्रतिशत बढ़कर 1,10,577 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 88,489 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें