Tata Motors Share Price: 5 फरवरी को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी की परफॉरमेंस अच्छी रहने से शेयर को बूस्ट मिला और 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। बीएसई पर सुबह शेयर बढ़त के साथ 942 रुपये पर खुला। कुछ ही पलों में यह पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 949.60 रुपये पर पहुंच गया।