Get App

Tata Motors जारी करेगी ₹500 करोड़ के NCD, 7.08% सालाना रहेगी कूपन रेट

Tata Motors ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि 1 लाख रुपये फेस वैल्यू वाले 50,000 NCDs को 2 किश्तों में जारी किया जाएगा। ब्याज का पेमेंट सालाना आधार पर किया जाएगा। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.58 हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 02, 2025 पर 10:21 PM
Tata Motors जारी करेगी ₹500 करोड़ के NCD, 7.08% सालाना रहेगी कूपन रेट
Tata Motors के NCD को NSE के होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट पर लिस्ट कराने का प्रस्ताव है।

ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड 500 करोड़ रुपये तक के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करेगी। इस प्रपोजल पर कंपनी के बोर्ड की समिति ने 2 मई को मंजूरी दे दी। रेटेड, लिस्टेड, अनसिक्योर्ड फिक्स्ड कूपन रेट वाले और भुनाए जा सकने वाले NCD प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर जारी किए जाएंगे। NCD की फिक्स्ड कूपन रेट 7.08 प्रतिशत सालाना होगी और इन्हें 2 किश्तों में जारी किया जाएगा।

टाटा मोटर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि 1 लाख रुपये फेस वैल्यू वाले 50,000 NCDs को 2 किश्तों में जारी किया जाएगा। पहली किश्त में 30,000 और दूसरी किश्त में 20,000 NCD जारी होंगे। इन्हें NSE के होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट पर लिस्ट कराने का प्रस्ताव है।

अलॉटमेंट और मैच्योरिटी डेट

कंपनी ने यह भी बताया है कि अलॉटमेंट की प्रपोज्ड डेट 13 मई 2025 है। प्रपोज्ड मैच्योरिटी डेट पहली किश्त के NCD के लिए 11 मई 2028 और दूसरी किश्त के NCD के लिए 12 मई 2028 है। CRISIL Ratings की ओर से क्रेडिट रेटिंग “CRISIL AA+/Stable” है। ब्याज का पेमेंट सालाना आधार पर किया जाएगा। प्रिंसिपल अमाउंट को मैच्योरिटी पर सिंगल बुलेट पेमेंट के जरिए दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें