ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड 500 करोड़ रुपये तक के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करेगी। इस प्रपोजल पर कंपनी के बोर्ड की समिति ने 2 मई को मंजूरी दे दी। रेटेड, लिस्टेड, अनसिक्योर्ड फिक्स्ड कूपन रेट वाले और भुनाए जा सकने वाले NCD प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर जारी किए जाएंगे। NCD की फिक्स्ड कूपन रेट 7.08 प्रतिशत सालाना होगी और इन्हें 2 किश्तों में जारी किया जाएगा।
