Get App

Tata Power के शेयरों में 3% का उछाल, IOC के साथ इस समझौते के बाद उछले शेयर

पिछले एक महीने में Tata Power Company के शेयरों में करीब 30 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 51 फीसदी चढ़ चुका है। इस साल अब तक निवेशकों को 57 फीसदी का मुनाफा हुआ है। पिछले तीन सालों में इस शेयर ने 358 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 7:17 PM
Tata Power के शेयरों में 3% का उछाल, IOC के साथ इस समझौते के बाद उछले शेयर
Tata Power Company के शेयरों में आज 11 दिसंबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।

Tata Power Company के शेयरों में आज 11 दिसंबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक 3.11 फीसदी बढ़कर 333.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, टाटा पावर की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर EV चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड (TPEVCSL) ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) से हाथ मिलाया है। इस समझौते के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए देश भर में 500 चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसके तहत फास्ट और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

टाटा पावर का बयान

टाटा पावर ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी IOC के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के चार्जिंग के लिए स्टेशन बनाएगी। बयान के अनुसार, टाटा पावर ग्रुप की कंपनी और इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग सॉल्यूशन प्रदान करने वाली TPEVCSLऔर पब्लिक सेक्टर की IOC ने देशभर में फास्ट और अल्ट्रा-फास्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के लिए स्टेशन स्थापित करने के लिए समझौता किया है।

ये ईवी चार्जिंग पॉइंट मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, पुणे और कोच्चि जैसे प्रमुख शहरों के साथ-साथ मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, सलेम-कोच्चि हाईवे, गुंटूर-चेन्नई हाईवे और जैसे प्रमुख राजमार्गों पर स्थापित किए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें