Get App

Tata Steel का शेयर आज एक्स-डिविडेंड हो जाएगा, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

टाटा स्टील का डिविवेंड पेमेंट का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। पिछले 5 साल से कंपनी लगातार डिविडेंड देती आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 4:31 PM
Tata Steel का शेयर आज एक्स-डिविडेंड हो जाएगा, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
पिछले एक साल में टाटा स्टील के शेयर में 18 फीसदी की गिरावट आई है।

Tata Steel का शेयर बुधवार (15 जून) को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा। कंपनी ने फाइनल डिविडेंड पेमेंट के लिए 15 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया था। इसका ऐलान टाटा स्टील ने 4 मई को किया था। टाटा स्टील टाटा समूह की कंपनी है। यह देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी है।

किसी कंपनी के एक्स-डिविडेंड होने का मतलब है कि उस तारीख तक जिन निवशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें कंपनी डिविडेंड देगी। अगर कोई इनवेस्टर एक्स-डिविडेंड की तारीख के अगले दिन शेयर खरीदता है तो उसे डिविडेंड नहीं मिलेगा।

टाटा स्टील ने कहा था कि 10 रुपये के प्रत्येक फुली ऑर्डिनरी शेयर पर 51 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की जाती है। यह डिविडेंड 31 मार्च, 2022 को खत्म फाइनेंशियल ईयर के लिए है। टाटा स्टील ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि एप्रूवल के बाद फाइनल डिविडेंड का पेमेंट 2 जुलाई, 2022 से किया जाएगा। 51 रुपये के फाइनल डिविडेंड को 28 जून, 2022 को होने वाली कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में एप्रूवल मिलेगा। टाटा स्टील के शेयर का प्राइस 15 जून को 997 रुपये है। इस तरह 51 रुपये के फाइनल डिविडेंड के हिसाब से एनुअल डिविडेंड यील्ड 5.11 फीसदी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें