Tata Steel का शेयर बुधवार (15 जून) को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा। कंपनी ने फाइनल डिविडेंड पेमेंट के लिए 15 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया था। इसका ऐलान टाटा स्टील ने 4 मई को किया था। टाटा स्टील टाटा समूह की कंपनी है। यह देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी है।
Tata Steel का शेयर बुधवार (15 जून) को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा। कंपनी ने फाइनल डिविडेंड पेमेंट के लिए 15 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया था। इसका ऐलान टाटा स्टील ने 4 मई को किया था। टाटा स्टील टाटा समूह की कंपनी है। यह देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी है।
किसी कंपनी के एक्स-डिविडेंड होने का मतलब है कि उस तारीख तक जिन निवशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें कंपनी डिविडेंड देगी। अगर कोई इनवेस्टर एक्स-डिविडेंड की तारीख के अगले दिन शेयर खरीदता है तो उसे डिविडेंड नहीं मिलेगा।
टाटा स्टील ने कहा था कि 10 रुपये के प्रत्येक फुली ऑर्डिनरी शेयर पर 51 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की जाती है। यह डिविडेंड 31 मार्च, 2022 को खत्म फाइनेंशियल ईयर के लिए है। टाटा स्टील ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि एप्रूवल के बाद फाइनल डिविडेंड का पेमेंट 2 जुलाई, 2022 से किया जाएगा। 51 रुपये के फाइनल डिविडेंड को 28 जून, 2022 को होने वाली कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में एप्रूवल मिलेगा। टाटा स्टील के शेयर का प्राइस 15 जून को 997 रुपये है। इस तरह 51 रुपये के फाइनल डिविडेंड के हिसाब से एनुअल डिविडेंड यील्ड 5.11 फीसदी है।
टाटा स्टील का डिविवेंड पेमेंट का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। पिछले 5 साल से कंपनी लगातार डिविडेंड देती आ रही है। यह कंपनी यूरोप की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक के रूप में उभरी है। इसकी क्रूड स्टील की सालाना प्रोडक्शन फैसिलिटी 1.24 करोड़ टन है। इसने 2007 में कोरस का अधिग्रहण किया था। इसके बाद इसने यूरोप में अपनी पैठ बनाई।
क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
टाटा स्टील का शेयर 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर चल रहा है। बुधवार (15 जून) को शेयर का भाव दोपहर में 3.3 फीसदी गिरकर 963 रुपये चल रहा था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा शेयर प्राइस अट्रैक्टिव लगता है। लेकिन, बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए इनवेस्टर्स को सोचसमझकर फैसला लेना चाहिए।
टाटा स्टील ने उत्तर-पूर्व इंग्लैंड स्थित हार्टेलपूल ट्यूब मिल में 70 लाख पौंड निवेश करने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। कैपेसिटी बढ़ेगी और इंग्लैंड में कंपनी के कारोबार की कॉस्ट घटेगी।
पिछले एक साल में टाटा स्टील के शेयर में 18 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले साल 15 जून को कंपनी के शेयर का प्राइस 1174 रुपये था। इस साल अब तक इस शेयर में 15 फीसदी की गिरावट आई है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।