Get App

Tata Steel को मिला ₹1902 करोड़ का डिमांड नोटिस, ऐसा क्या हो गया मामला

Tata Steel के मुताबिक, उसके मैनेजमेंट का मानना ​​है कि ओडिशा राज्य की मांगों में जस्टिफिकेशन और ठोस आधार की कमी है। इसे डिमांड लेटर को कंपनी उचित प्लेटफॉर्म पर चुनौती देगी। जून महीने में टाटा स्टील को 1000 करोड़ रुपये के लिए कारण बताओ नोटिस कम टैक्स डिमांड नोटिस मिला था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 8:19 PM
Tata Steel को मिला ₹1902 करोड़ का डिमांड नोटिस, ऐसा क्या हो गया मामला
Tata Steel पर मिनरल्स (परमाणु और हाइड्रोकार्बन एनर्जी मिनरल्स के अलावा) कंसेशन रूल्स, 2016 के नियम 12A के उल्लंघन का आरोप है।

टाटा स्टील को 1,902 करोड़ रुपये का एक डिमांड नोटिस मिला है। यह ओडिशा में कंपनी के सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से खनिजों के डिस्पैच में कथित कमी के रिवाइज्ड असेसमेंट से जुड़ा है। डिमांड लेटर ओडिशा के जाजपुर के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइन्स की ओर से जारी किया गया है। कंपनी ने इस बारे में शेयर बाजारों को बताया है और कहा है कि वह इसे चुनौती देगी।

टाटा स्टील ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'कंपनी को माइन डेवलपमेंट और प्रोडक्शन एग्रीमेंट के मामले में चौथे साल 23 जुलाई 2023 से लेकर 22 जुलाई 2024 के लिए सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से खनिजों के डिस्पैच में कमी को लेकर जाजपुर के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइन्स के ऑफिस से एक डिमांड लेटर मिला है।' टाटा स्टील पर मिनरल्स (परमाणु और हाइड्रोकार्बन एनर्जी मिनरल्स के अलावा) कंसेशन रूल्स, 2016 के नियम 12A के उल्लंघन का आरोप है।

लेटर में की गई डिमांड कुल 19,02,72,53,760 रुपये की है। टाटा स्टील के मुताबिक, उसके मैनेजमेंट का मानना ​​है कि ओडिशा राज्य की मांगों में जस्टिफिकेशन और ठोस आधार की कमी है। इसे डिमांड लेटर को कंपनी उचित प्लेटफॉर्म पर चुनौती देगी।

जून में मिला था 1000 करोड़ का एक नोटिस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें