टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) को ब्रिटेन सरकार से 50 करोड़ पाउंड की ग्रांट मिली है। यह ग्रांट पोर्ट टैलबोट में कंपनी के ग्रीन स्टील प्रोजेक्ट के लिए दी गई है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली इस डेवलपमेंट को पॉजिटिव मानती है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि ब्रिटिश सरकार के साथ लंबी बातचीत ने अनिश्चितता पैदा की, लेकिन प्रोजेक्ट को लेकर अतिरिक्त लागतों का नहीं होना इस सौदे को टाटा स्टील के फाइनेंशियल आउटलुक के लिए पॉजिटिव डेवलपमेंट बनाता है।