Get App

Tata Steel को UK सरकार से ₹5475 करोड़ की ग्रांट पर मॉर्गन स्टेनली पॉजिटिव, शेयर 2% उछला

टाटा स्टील ने रिसाइकिल किए गए स्टील को प्रोसेस करने के लिए अपने पोर्ट टैलबोट ब्लास्ट फर्नेस को इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस से रिप्लेस करने की योजना बनाई है। मॉर्गन स्टेनली को इस रिस्ट्रक्चरिंग प्लान से प्रभावित कर्मचारियों के लिए सपोर्ट की डिटेल्स के इंतजार में भी है। इस बदलाव के चलते 2,800 नौकरियां खत्म हो जाएंगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 4:15 PM
Tata Steel को UK सरकार से ₹5475 करोड़ की ग्रांट पर मॉर्गन स्टेनली पॉजिटिव, शेयर 2% उछला
इस बीच मूडीज रेटिंग ने टाटा स्टील के लिए स्टेबल आउटलुक बरकरार रखा है।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) को ब्रिटेन सरकार से 50 करोड़ पाउंड की ग्रांट मिली है। यह ग्रांट पोर्ट टैलबोट में कंपनी के ग्रीन स्टील प्रोजेक्ट के लिए दी गई है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली इस डेवलपमेंट को पॉजिटिव मानती है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि ब्रिटिश सरकार के साथ लंबी बातचीत ने अनिश्चितता पैदा की, लेकिन प्रोजेक्ट को लेकर अतिरिक्त लागतों का नहीं होना इस सौदे को टाटा स्टील के फाइनेंशियल आउटलुक के लिए पॉजिटिव डेवलपमेंट बनाता है।

लेकिन ब्रोकरेज कंपनी की ब्रिटेन में रिस्ट्रक्चरिंग प्लान से प्रभावित कर्मचारियों के लिए सपोर्ट की डिटेल्स के इंतजार में भी है। ब्रोकरेज ने टाटा स्टील के लिए 135 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'अंडरवेट' रेटिंग बरकरार रखी हुई है।

12 सितंबर को टाटा स्टील के शेयर में 2 प्रतिशत से ज्यादा तेजी है और कीमत 152 रुपये करीब है। पिछले 3 महीनों में Tata Steel के शेयर में लगभग 17 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैप 1.9 लाख करोड़ रुपये के करीब है।

क्या है टाटा स्टील का रिस्ट्रक्चरिंग प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें