Get App

Tata Steel की होगी Neelachal Ispat Nigam, 12,100 करोड़ रुपये की बोली को CCEA ने दी मंजूरी

आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 12,100 करोड़ रुपये की बिड एंटरप्राइज वैल्यू पर ज्वाइंट वेंचर पार्टनर्स चार सीपीएसई और दो ओडिशा सरकार के पीएसई की 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स की सबसे ऊंची बिड को मंजूरी दे दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2022 पर 4:23 PM
Tata Steel की होगी Neelachal Ispat Nigam, 12,100 करोड़ रुपये की बोली को CCEA ने दी मंजूरी
नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड की 3,487 करोड़ रुपये की निगेटिव नेटवर्थ है

Neelachal Ispat Nigam Limited : सरकार ने सोमवार को नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) को टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के हाथों बेचे जाने को मंजूरी दे दी है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 12,100 करोड़ रुपये की बिड एंटरप्राइज वैल्यू पर ज्वाइंट वेंचर पार्टनर्स चार सीपीएसई और दो ओडिशा सरकार के पीएसई की 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स की सबसे ऊंची बिड को मंजूरी दे दी है।

सरकार के पास नहीं है कोई हिस्सेदारी

सरकार के पास कंपनी की कोई हिस्सेदारी नहीं है। एक आधिकारिक रिलीज के मुताबिक, “बोर्ड की पीएसई के शेयरहोल्डर और ओडिशा सरकार के पीएसई हिस्सेदारी बेचने के बोर्ड के अनुरोध पर सीसीईए ने 8.1.2020 को ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दे दी थी। साथ ही इस सौदे को पूरा करने के लिए डिसइनवेस्टमेंट ऐंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट को अधिकृत कर दिया था।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें