Neelachal Ispat Nigam Limited : सरकार ने सोमवार को नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) को टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के हाथों बेचे जाने को मंजूरी दे दी है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 12,100 करोड़ रुपये की बिड एंटरप्राइज वैल्यू पर ज्वाइंट वेंचर पार्टनर्स चार सीपीएसई और दो ओडिशा सरकार के पीएसई की 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स की सबसे ऊंची बिड को मंजूरी दे दी है।