Get App

Tata Steel share price : नतीजों के बाद टाटा स्टील के मैनेजमेंट से जाने आगे का प्लान, फिर लें निवेश का फैसला

Tata Steel stock : टी वी नरेंद्रन ने कहा कि घरेलू कारोबार में अभी भी चुनौतियां बनी हुई हैं। चीन और अन्य देशों से होने वाले इंपोर्ट के कारण कीमतों पर दबाव है। यूरोप में भी चीन के इंपोर्ट का असर पड़ रहा है। जर्मनी की इकोनॉमी में भी थोड़ी सुस्ती है। जर्मनी सरकार से डिमांड बढ़ाने पर कदम उठाना जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2024 पर 3:08 PM
Tata Steel share price : नतीजों के बाद टाटा स्टील के मैनेजमेंट से जाने आगे का प्लान, फिर लें निवेश का फैसला
टी वी नरेंद्रन ने कहा कि कलिंगनगर और नीलांचल को मिलकर कंपनी की क्षमता 26 MTPA होगी। कलिंगनगर, नीलांचल और भूषण के प्लांट में विस्तार किया जाएगा

Tata Steel Q2 : दूसरी तिमाही में टाटा स्टील के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे है। कंपनी Q2 में घाटे से मुनाफे में आई है। कंपनी सालाना आधार पर 6,511 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले 758 करोड़ रुपए के मुनाफे में आई है। 30 सितंबर 2024 के खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 3.2 फीसदी घट कर 53,904.7 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का आय 55,682 करोड़ रुपए पर रही थी। कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाकर दो गुना करने पर काम कर रही है। लक्ष्य उत्पादन क्षमता 21 MTPA से बढ़ाकर 40 MTPA करने का है। कंपनी के नीदरलैंड और भारतीय कारोबार में कम रियलाइजेशन देखने को मिला है। UK यूनिट में 25,239 रुपए प्रति टन निगेटिव EBITDA देखने को मिला है। नीदरलैंड में EBITDA घटकर 1,622 रुपए प्रति टन रहा है। नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर कंपनी के CEO & MD टी वी नरेंद्रन आज एक खास बातचीत की।

घरेलू कारोबार में अभी भी चुनौतियां

इस बातचीत में टी वी नरेंद्रन ने कहा कि घरेलू कारोबार में अभी भी चुनौतियां बनी हुई हैं। चीन और अन्य देशों से होने वाले इंपोर्ट के कारण कीमतों पर दबाव है। यूरोप में भी चीन के इंपोर्ट का असर पड़ रहा है। जर्मनी की इकोनॉमी में भी थोड़ी सुस्ती है। जर्मनी सरकार से डिमांड बढ़ाने पर कदम उठाना जरूरी है। कलिंगनगर प्लांट और नीदरलैंड में भी उत्पादन बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें