Tata Steel Q2 : दूसरी तिमाही में टाटा स्टील के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे है। कंपनी Q2 में घाटे से मुनाफे में आई है। कंपनी सालाना आधार पर 6,511 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले 758 करोड़ रुपए के मुनाफे में आई है। 30 सितंबर 2024 के खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 3.2 फीसदी घट कर 53,904.7 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का आय 55,682 करोड़ रुपए पर रही थी। कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाकर दो गुना करने पर काम कर रही है। लक्ष्य उत्पादन क्षमता 21 MTPA से बढ़ाकर 40 MTPA करने का है। कंपनी के नीदरलैंड और भारतीय कारोबार में कम रियलाइजेशन देखने को मिला है। UK यूनिट में 25,239 रुपए प्रति टन निगेटिव EBITDA देखने को मिला है। नीदरलैंड में EBITDA घटकर 1,622 रुपए प्रति टन रहा है। नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर कंपनी के CEO & MD टी वी नरेंद्रन आज एक खास बातचीत की।