Get App

Tata Steel के शेयर की घटी एक साल में सबसे अधिक रेटिंग, जानें एनालिस्ट्स का स्टॉक से क्यों हुआ मोहभंग

Tata Steel Share Price: टाटा स्टील के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस को हाल में कई एनालिस्ट्स ने घटा दिया है। उन्होंने इसके पीछे ग्लोबल स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता, कंपनी के कारोबार से जुड़े पहलुओं और चीन से स्टील के बढ़ते आयात जैसे कारणों का हवाला दिया। टाटा स्टील पिछले एक साल में सबसे अधिक डाउनग्रेड किए जाने वाले शेयरों में से एक हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 06, 2024 पर 11:10 PM
Tata Steel के शेयर की घटी एक साल में सबसे अधिक रेटिंग, जानें एनालिस्ट्स का स्टॉक से क्यों हुआ मोहभंग
Tata Steel के शेयर को 'Sell' रेटिंग देने वाले एनालिस्ट्स की संख्या एक साल में 3 से बढ़कर 8 हो गई है

Tata Steel Share Price: टाटा स्टील के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस को हाल में कई एनालिस्ट्स ने घटा दिया है। उन्होंने इसके पीछे ग्लोबल स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता, कंपनी के कारोबार से जुड़े पहलुओं और चीन से स्टील के बढ़ते आयात जैसे कारणों का हवाला दिया। टाटा स्टील पिछले एक साल में सबसे अधिक डाउनग्रेड किए जाने वाले शेयरों में से एक हैं। यहां तक कि पिछली एक तिमाही, या एक महीने के आंकड़ें को देखने पर भी इसी स्टॉक की रेटिंग सबसे अधिक घटी है।

करीब एक साल पहले टाटा स्टील के शेयर को 33 एनालिस्ट्स कवर कर रहे थे। इनमें से 26 एनालिस्ट्स ने इस स्टॉक को 'buy' रेटिंग थी। हालांकि अब यह आंकड़ा घटकर 14 पर आ गया है। यानी इस समय सिर्फ 14 एनालिस्ट्स ने ही इस शेयर पर 'buy' रेटिंग रखी है।

वहीं एक साल पहले टाटा स्टील के शेयर को सिर्फ 3 एनालिस्ट्स ने 'Sell' रेटिंग दी थी, जिनकी संख्या अब बढ़कर 8 हो गई। जबकि इस स्टॉक को होल्ड रेटिंग देने वाले एनालिस्ट्स की संख्या 4 से बढ़कर 9 हो गई है। टाटा स्टील के स्टॉक को लेकर पिछले एक साल में एनालिस्ट्स की राय किस तरह बदली है, इसे आप नीचे दिए चार्ट में देख सकते हैं-

टाटा स्टील के शेयर की एनालिस्ट्स क्यों घटा रहे रेटिंग?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें