Tata Steel Share Price: टाटा स्टील के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस को हाल में कई एनालिस्ट्स ने घटा दिया है। उन्होंने इसके पीछे ग्लोबल स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता, कंपनी के कारोबार से जुड़े पहलुओं और चीन से स्टील के बढ़ते आयात जैसे कारणों का हवाला दिया। टाटा स्टील पिछले एक साल में सबसे अधिक डाउनग्रेड किए जाने वाले शेयरों में से एक हैं। यहां तक कि पिछली एक तिमाही, या एक महीने के आंकड़ें को देखने पर भी इसी स्टॉक की रेटिंग सबसे अधिक घटी है।