Tata Stocks Crash: शेयर बाजार में सोमवार 7 अप्रैल को आई भारी गिरावट से टाटा ग्रुप को तगड़ा झटका लगा है। सिर्फ 6 कंपनियों के शेयरों में निवेशकों के एक लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये सभी 6 कंपनियां निफ्टी-50 इंडेक्स का हिस्सा हैं। इन कंपनियों में टाटा कंसल्टिंग सर्विसेज (TCS), टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाइटन (Titan), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) शामिल हैं। इन सभी कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 7 अप्रैल को शुरुआती घंटे में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई।
