Get App

टाटा ग्रुप के शेयर भी क्रैश: लगा ₹1 लाख करोड़ का झटका, इन 6 शेयरों का 18% तक टूटा भाव

Tata Stocks Crash: Tata Stocks Crash: शेयर बाजार में सोमवार 7 अप्रैल को आई भारी गिरावट से टाटा ग्रुप को तगड़ा झटका लगा है। सिर्फ 6 कंपनियों के शेयरों में निवेशकों के एक लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये सभी 6 कंपनियां निफ्टी-50 इंडेक्स का हिस्सा हैं। इन कंपनियों में टाटा कंसल्टिंग सर्विसेज (TCS), टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ट्रेंट लिमिटेड शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 12:23 PM
टाटा ग्रुप के शेयर भी क्रैश: लगा ₹1 लाख करोड़ का झटका, इन 6 शेयरों का 18% तक टूटा भाव
Tata Stocks Crash: टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी TCS के शेयरों में सोमवार को 5% से अधिक की गिरावट आई

Tata Stocks Crash: शेयर बाजार में सोमवार 7 अप्रैल को आई भारी गिरावट से टाटा ग्रुप को तगड़ा झटका लगा है। सिर्फ 6 कंपनियों के शेयरों में निवेशकों के एक लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये सभी 6 कंपनियां निफ्टी-50 इंडेक्स का हिस्सा हैं। इन कंपनियों में टाटा कंसल्टिंग सर्विसेज (TCS), टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाइटन (Titan), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) शामिल हैं। इन सभी कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 7 अप्रैल को शुरुआती घंटे में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई।

सबसे बड़ी गिरावट Trent में, 18% तक टूटा शेयर

ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के शेयरों में सबसे अधिक 18% की गिरावट देखी गई। यह मार्च 2020 के बाद इस शेयर में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी ने एक दिन पहले ही अपने मार्च तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया था।

जूडियो (Zudio) नाम से स्टोर्स चलाने वाली इस कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधआर पर 28 फीसदी बढ़ा और पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान यह ग्रोथ 39 फीसदी रही थी। हालांकि कंपनी का यह बिजनेस अपडेट बाजार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और इसका मार्केट कैप आज 30,000 करोड़ रुपये से अधिक घट गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें