Tata Tech IPO: टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा टेक (Tata Tech) ने जब 13 मार्च 2023 को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था, तो मार्केट की धड़कनें बढ गई। 19 साल बाद टाटा की कोई कंपनी लिस्ट होने की तैयारी कर रही है तो यह मार्केट की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। 19 साल पहले टीसीएस का आईपीओ जुलाई 2004 में आया था तो इसने तहलका मचा दिया था और 25 अगस्त 2004 को यह 26.6 फीसदी प्रीमियम यानी 1076 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था। उसके बाद से टीसीएस ने न सिर्फ डिविडेंड बल्कि बोनस शेयरों के जरिए भी शेयरहोल्डर्स को जमकर फायदा पहुंचाया है। ऐसे में टाटा टेक को लेकर भी बाजार काफी उत्साहित है।