Get App

Tata Tech IPO: टाटा के नए आईपीओ का हो रहा इंतजार, 19 साल पहले आखिरी बार लिस्ट हुई कंपनी का कैसा है रिकॉर्ड

Tata Tech IPO: टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा टेक (Tata Tech) ने जब 13 मार्च 2023 को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था, तो मार्केट की धड़कनें बढ गई। 19 साल बाद टाटा की कोई कंपनी लिस्ट होने की तैयारी कर रही है तो यह मार्केट की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। 19 साल पहले टीसीएस का आईपीओ जुलाई 2004 में आया था तो इसने तहलका मचा दिया था

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 17, 2023 पर 4:25 PM
Tata Tech IPO: टाटा के नए आईपीओ का हो रहा इंतजार, 19 साल पहले आखिरी बार लिस्ट हुई कंपनी का कैसा है रिकॉर्ड
Tata Tech IPO: टाटा टेक आईपीओ का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का होगा।

Tata Tech IPO: टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा टेक (Tata Tech) ने जब 13 मार्च 2023 को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था, तो मार्केट की धड़कनें बढ गई। 19 साल बाद टाटा की कोई कंपनी लिस्ट होने की तैयारी कर रही है तो यह मार्केट की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। 19 साल पहले टीसीएस का आईपीओ जुलाई 2004 में आया था तो इसने तहलका मचा दिया था और 25 अगस्त 2004 को यह 26.6 फीसदी प्रीमियम यानी 1076 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था। उसके बाद से टीसीएस ने न सिर्फ डिविडेंड बल्कि बोनस शेयरों के जरिए भी शेयरहोल्डर्स को जमकर फायदा पहुंचाया है। ऐसे में टाटा टेक को लेकर भी बाजार काफी उत्साहित है।

Tata Tech IPO की डिटेल्स

टाटा टेक आईपीओ का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का होगा। सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए ओएफएस विंडो के तहत 9.57 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी जिसमेंसे 8.11 करोड़ शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors) बेचेगी। इसके अलावा अल्फा टीसी होल्डिंग्स अपने हिस्से के 97.2 लाख और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 अपनी होल्डिंग से 48.6 लाख शेयरों को बेचेगी। अब इनके हिस्सेदारी की बात करें तो टाटा टेक में टाटा मोटर्स की 74.69 फीसदी, अल्फा टीसी की होल्डिंग्स की 7.26 फीसदी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 की 3.63 फीसदी हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स को इसके शेयर 7.40 रुपये के औसत भाव, अल्फा टीसी होल्डिंग्स को 25.10 रुपये और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 को 25.10 रुपये के औसत भाव पर इसके शेयर मिले थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें