Get App

Tata Tech Stocks: बीते एक साल 30% क्रैश कर चुका है स्टॉक, क्या खरीदारी पर होगी तगड़ी कमाई?

:Tata Tech Stocks: टाटा टेक्नोलॉजी का रेवेन्यू कमजोर रहने के बावजूद चौथी तिमाही में EBIT मार्जिन तिमाही दर तिमाही आधार पर 28 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा। इससे मार्जिन 15.7 फीसदी रहा। यह अकेली ER&D कंपनी है जिसका EBIT मार्जिन FY25 की चौथी तिमाही में बढ़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 4:46 PM
Tata Tech Stocks: बीते एक साल 30% क्रैश कर चुका है स्टॉक, क्या खरीदारी पर होगी तगड़ी कमाई?
अभी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में FY27 की अनुमानति अर्निंग्स के 34.8 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह इस सेक्टर की कंपनियों में सबसे ज्यादा है।

टाटा टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन चौथी तिमाही में अच्छा नहीं रहा। साल दर साल आधार पर रेवेन्यू 5.3 फीसदी (डॉलर में) घट गया। सर्विसेज सेगमेंट की ग्रोथ तिमाही दर तिमाही आधार पर 1 फीसदी रही। टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस सेगमेंट में तिमाही दर तिमाही आधार पर 14.1 फीसदी की तेज गिरावट आई। इसका असर कंपनी के कुल रेवेन्यू पर पड़ा। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है। कंपनी अपने बिजनेस को डायवर्सिफाय कर रही है। ग्लोबल ओईएम के साथ पार्टनरशिप कर रही है। इससे कंपनी के लिए बड़ा मार्केट उपलब्ध होगा।

कमजोर रेवेन्यू के बावजूद EBIT मार्जिन बढ़ा

रेवेन्यू कमजोर रहने के बावजूद चौथी तिमाही में EBIT मार्जिन तिमाही दर तिमाही आधार पर 28 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा। इससे मार्जिन 15.7 फीसदी रहा। यह अकेली ER&D कंपनी है जिसका EBIT मार्जिन FY25 की चौथी तिमाही में बढ़ा है। इससे कॉस्ट कंट्रोल और एग्जिक्यूशन में कंपनी के अनुशासन का पता चलता है। Tata Technology की प्रतिद्वंद्वी कंपनी KPIT Technologies ने अपने तिमाही मध्य अपडेट में ओवरऑल बिजनेस इनवायरमेंट चैलेंजिंग रहने का अनुमान जताया है।

आर्थिक अनिश्चितता का असर क्लाइंट सेंटिमेंट पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें