टाटा टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन चौथी तिमाही में अच्छा नहीं रहा। साल दर साल आधार पर रेवेन्यू 5.3 फीसदी (डॉलर में) घट गया। सर्विसेज सेगमेंट की ग्रोथ तिमाही दर तिमाही आधार पर 1 फीसदी रही। टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस सेगमेंट में तिमाही दर तिमाही आधार पर 14.1 फीसदी की तेज गिरावट आई। इसका असर कंपनी के कुल रेवेन्यू पर पड़ा। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है। कंपनी अपने बिजनेस को डायवर्सिफाय कर रही है। ग्लोबल ओईएम के साथ पार्टनरशिप कर रही है। इससे कंपनी के लिए बड़ा मार्केट उपलब्ध होगा।
