Get App

Farah Khan: करोड़ों की फिल्में बनाने वाली फराह खान ने खोला बड़ा राज, बताया क्यों यूट्यूब चैनल बनाने की आई नौबत

Farah Khan: फराह खान ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों के लिए यूट्यूब शुरू किया। काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो में फराह ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई गहरे राज का खुलासा किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 1:15 PM
Farah Khan: करोड़ों की फिल्में बनाने वाली फराह खान ने खोला बड़ा राज, बताया क्यों यूट्यूब चैनल बनाने की आई नौबत
करोड़ों की फिल्में बनाने वाली फराह खान ने खोला बड़ा राज

Farah Khan: कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता के रूप में अपने शानदार फिल्में देने वाली मशहूर फराह खान ने अपने करियर में एक और सफल यूट्यूबर चैनल को एड कर लिया है। काजोल और ट्विंकल खन्ना के प्राइम वीडियो टॉक शो "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" में फराह ने डिजिटल दुनिया में कदम रखने की असली वजह, काम के साथ अपने बदलते रिश्ते और भीतर से खुशी पाने के बारे में खुलकर बात की।

फिल्म निर्माता ने बताया कि उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल ऐसे समय में शुरू किया था जब उनके पास कोई भी फिल्म पाइपलाइन में नहीं थी। उन्हें काम की काफी जरूरत थी। उनके तीन बच्चे कॉलेज जाने वाले हैं, और इसकी फीस काफ़ी ज़्यादा है।

फराह ने कहा कि जब मेरी फिल्म नहीं बन रही थी, जब मैं निर्देशन नहीं कर रही थी, तब मैंने सोचा कहा कि चलो, मुझे यूट्यूब पर काम करना चाहिए। इसके अलावा, मेरे तीन बच्चे हैं, जो अगले साल यूनिवर्सिटी जाएंगे, और यह बहुत महंगा है। "तो मैंने बस बदलाव के लिए कहा, मुझे यूट्यूब पर एक शो शुरू करना चाहिए और बस यही बात बन गई।

फराह ने आगे बताया कि उन्हें अपने काम में सच्ची खुशी मिलती है और वह अपने बुढ़ापे में भी काम करती रहेंगी। उन्होंने बताया कि उनका काम उन्हें दिखावे को लेकर इंडस्ट्री की अपेक्षाओं के अनुरूप ढलने के प्रेशर के बिना एक्टिव रहने की परमिशन देता है।

फराह ने बताया, "आपका जीवन किसी दूसरे व्यक्ति के इर्द-गिर्द नहीं घूम सकता। मुझे लगता है कि खुशी आपके भीतर से और आपके काम से आती है।" उन्होंने मज़ाक में कहा, "काम मुझे वाकई बहुत खुशी देता है। साथ ही, मुझे लगता है कि मैं 80 साल की उम्र तक काम कर सकती हूं, क्योंकि मेरा काम न तो मेरे रूप पर निर्भर करता है और न ही, ज़ाहिर है, मेरे शरीर पर।"

फराह, अनन्या पांडे के साथ शो के आने वाले एपिसोड में नज़र आएंगी। इस एपिसोड में फराह एक बार एक निर्देशक याद ताजा करेंगी, जबकि अनन्या तीस मार खां के सीक्वल में काम करने करने को कहती दिखने वाली हैं। फराह ने आखिरी बार 2014 में आई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का निर्देशन किया था। उन्होंने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की मेजबानी की है, और उनका यूट्यूब चैनल, जिसमें उनके कुक दिलीप के साथ सेलिब्रिटी कुकिंग वीडियो शामिल हैं, दर्शकों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें